(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: तेज प्रताप के अगरबत्ती के बिजनेस पर नीतीश कुमार के मंत्री ने कसा तंज, जानें क्या कहा
तेज प्रताप यादव शोरूम में हमेशा नहीं बैठते, कभी-कभी आते हैं. लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से वे हमेशा मोबाइल के जरिए शोरूम की निगरानी करते रहते हैं.
हाजीपुर: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अगरबत्ती के बिजनेस की शुरुआत की है. अगरबत्ती की ब्रांडिंग उन्होंने अपने माता-पिता के नाम पर की है. एलआर (लालू-राबड़ी) अगरबत्ती की फैक्ट्री उन्होंने पटना के दानापुर स्थित लालू गौशाला में डाली है. वहीं, गौशाले के बगल में ही अगरबत्तियों का शोरूम बनाया गया है, जहां उसकी बिक्री की जाती है.
मंत्री जमा खान ने कही ये बात
हालांकि, तेज प्रताप के नए व्यापार पर सत्ताधारी दल के नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बिहार के हाजीपुर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने तेज प्रताप पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप अब अगरबत्ती बेचें या दिया-सलाई उससे हमें कोई मतलब नहीं है. हम क्या कर सकते हैं. उनकी मर्जी है.
निगरानी करते रहते हैं तेज प्रताप
मालूम हो कि अपने अनोखे अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले हसनपुर विधायक ने राजनीति, भक्ति, एक्टिंग के साथ ही अब बिजनेस जगत में भी अपने कदम रख दिए हैं. उन्होंने अगरबत्तियों का शोरूम खोला है, जहां अगरबत्तियों की वाईड रेंज उपलब्ध है. तेज प्रताप यादव शोरूम में हमेशा नहीं बैठते, कभी-कभी आते हैं. लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से वे हमेशा मोबाइल के जरिए शोरूम की निगरानी करते रहते हैं. शोरूम में कौन आया, कौन गया इस सब की जानकारी उन्हें खूब रहती है.
शोरूम के मैनेजर ने बताया था कि मंदिरों में देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए फूलों को इकट्ठा करके अगरबत्तियां बनाई जाती हैं. दावा यह भी है कि इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं डाला जाता. इसकी स्टिक बांस की बजाय नारियल के पत्तों से निकाली तीलियों से तैयार की जाती हैं. शायद इन्हीं कारणों से इसकी कीमत ज्यादा है.
यह भी पढ़ें -
पटनाः कोविड सर्टिफिकेट में है गड़बड़ी तो घबराएं नहीं, इस तरीके को अपनाकर अब खुद से सुधारें
बिहारः जेल से आने पर UP सरकार को चुनौती देंगे पप्पू यादव, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात