बिहारः नीतीश कुमार के बयान पर RJD का तंज, कहा- तुम महंगाई पर बहस करते रहो, मैं कुर्सी से चिपका रहूंगा
Bihar Politics: सोमवार को पत्रकारों की ओर से किए गए सवाल का नीतीश कुमार जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना प्राथमिकता है, महंगाई बेवजह का मुद्दा है.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बढ़ती महंगाई को लेकर सोमवार को कहा कि अभी प्राथमिकता कोरोना (Coronavirus) है, जितनी जल्दी हो सके इससे मुक्ति मिले. अब ऐसी स्थिति में किसी चीज का दाम बढ़ेगा, किसी चीज का कुछ होगा तो क्या कीजिएगा. इस बयान के आते ही मंगलवार को ट्वीट कर आरजेडी (RJD) ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा, “महंगाई पर बेवजह ज्यादा बहस नहीं होना चाहिए”-श्री श्री 420 नीतीश कुमार मैं नीति, सिद्धांत, विचार त्याग कुर्सी से चिपका रहूंगा तुम बेवजह महंगाई पर बहस करते रहो.” आरजेडी का यह ट्वीट नीतीश कुमार की ओर से महंगाई पर दिए गए बयान को लेकर था. इसके पहले भी आरजेडी की ओर से नीतीश कुमार को कई बार ‘कुर्सी प्रेमी’ कहा जाता रहा है.
“महंगाई पर बेवजह ज्यादा बहस नहीं होना चाहिए”- श्री श्री 420 नीतीश कुमार
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 7, 2021
मैं नीति, सिद्धांत, विचार त्याग कुर्सी से चिपका रहूँगा तुम बेवजह महंगाई पर बहस करते रहो।
‘अभी यह ना सोचें कि सबकुछ ठीक हो गया है’
गौरतलब हो कि सोमवार को पत्रकारों की ओर से किए गए सवाल का नीतीश कुमार जवाब दे रहे थे. महंगाई को लेकर किए गए सवाल को लेकर ही उन्होंने उक्त बातें कहीं थीं. नीतीश कुमार ने कहा, “अभी मान लेना कि सबकुछ ठीक हो गया है, ऐसा सोचकर नहीं चलना चाहिए. सबसे बड़ी बात है कि इससे छुटकारा मिल जाए. इससे जैसे ही मुक्ति मिल जाएगी फिर और जो भी विकास का काम है वह होगा. यह मानना पड़ेगा कि इसकी वजह से कई प्रकार की बाधा हुई है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि बेवजह इन मुद्दों पर बहस किया जाना चाहिए.”
यह भी पढ़ें-