पटना: बिहार में इन दिनों डिप्टी सीएम को लेकर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha)  की चर्चा तेज हो गई थी. खरमास के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने की संभावना है, लेकन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उपेंद्र कुशवाहा की मंशा पर पानी फेर दिया है. दरअसल समाधान यात्रा के दौरान बुधवार को मधुबनी पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रालय में आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) की संख्या बढ़ाई जा सकती है. वहीं, उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के कयास पर उन्होंने कहा कि ये सब फालतू चीज है. पिछली बार बीजेपी (BJP) के लोगों ने दो उपमुख्यमंत्री बनाए थे.


कांग्रेस से भी एक-दो हो सकते हैं- सीएम


नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंन में मंत्रिमंडल तो तय है. आरजेडी से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस से भी एक-दो हो सकते हैं. इस मुद्दे पर महागठबंधन के सातों दल मिलकर फैसला करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ सरकार में तो मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते थे, लेकिन बीजेपी के लोगों ने जबरदस्ती कर मुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए. इससे पहले तो एक ही उपमुख्यमंत्री हुआ करते थे.


उपेंद्र कुशवाहा को लेकर हो रही थी चर्चा


बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा पहले नीतीश सरकार में मंत्री नहीं बनने बात कहा करते थे, लेकिन हाल के दिनों में उपेंद्र कुशवाहा को डिप्टी सीएम बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा सुनकर उन्हें भी अच्छा लग रहा है. इस बयान के बाद इस मुद्दे पर खूब चर्चाएं हो रही हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बात कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था खरमास के बाद कुछ बदलाव होगा. मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि कांग्रेस के भी नेता मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस के दो नेता शामिल हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें: RJD ने कहा था- सुधाकर सिंह प्रधानमंत्री हैं क्या, अब JDU के मंत्री बोले- इलाज के लिए आगरा भेजा जाए, VIDEO