पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) समाधान यात्रा पर हैं. 29 जनवरी तक वह विभिन्न जिलों में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इधर, बुधवार को बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम जेडीयू और आरजेडी के अंदर चल रही दुविधाओं और द्वंद्व से घबराकर यात्रा पर निकल गए हैं. दोनों पार्टियों के बीच फूट होने का डर उनको सता रहा.
तेजस्वी और उपेंद्र कुशवाहा में किसे चुनेंगे नीतीश
बुधवार को ट्वीट करते हुए निखिल आनंद ने नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि जनाब को जवाब देते नहीं बन रहा है. तेजस्वी यादव या उपेंद्र कुशवाहा में से एक का तो ठगा जाना तय है. अब देखना होगा की इन दोनों में किसकी इज्जत बचती है और किसी भद पिटेगी. जेडीयू और महागठबंधन के बीच की दुविधाओं से घबराकर वह भ्रमण पर निकले हैं. बता दें कि बिहार में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का भी नाम लिया जा रहा है. कुशवाहा खुद कहीं न कहीं इस बात की इच्छा जता रहे हैं. अब तेजस्वी यादव पहले से ही उपमुख्यमंत्री हैं. तो दोनों दलों के बीच नीतीश कुमार कहीं फंस न जाएं.
समाधान यात्रा पर हमला
नीतीश कुमार पांच जनवरी से समाधान यात्रा पर हैं. 29 जनवरी तक उनकी यात्रा जारी रहेगी. उनकी यात्रा पर विपक्ष लगातार हमला बोल रही. इधर, उपेंद्र कुशवाहा भी सुर्खियों में बने हैं. जमकर बयानबाजी हो रही है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा. वो अभी कुछ दिनों तक जनता के बीच ही अपने किए गए कार्यों की समीक्षा करेंगे.