VIDEO: CM नीतीश फिर बदलेंगे पाला? जीतन राम मांझी बोले- ऐसा हुआ तो वो स्वागत करेंगे, वजह भी बताई
Bihar Politics: गया के गोदावरी स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को जीतन राम मांझी ने मीडिया को यह बयान दिया है. उन्होंने प्रशांत किशोर के बयान पर भी जवाब दिया है.
Jitan Ram Manjhi Statement: आने वाले समय में अगर फिर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पाला बदला तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) इसका स्वागत करेंगे. हालांकि उनकी यह व्यक्तिगत राय है. बीते शुक्रवार को जीतन राम मांझी ने गया के गोदावरी स्थित अपने आवास पर मीडिया को यह बयान दिया है. पाला बदलने के स्वागत के पीछे जीतन राम मांझी ने वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि अगर पाला बदलने से राज्य को फायदा होता है और नीतीश कुमार ऐसा करते हैं तो उसका वो स्वागत करते हैं.
जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के बीजेपी में जाने वाले प्रशांत किशोर के बयान पर कहा कि यह पीके का अपना कैलकुलेशन है. उन्होंने कहा कि राजनीति में जरूरी नहीं है कि 2+2=4 हो, यह छह भी सकता है और 2+2=2 भी हो सकता है. मांझी ने कहा कि अभी जैसा चल रहा है उसमें अगर कहीं दिक्कत हो तो नीतीश कुमार इधर-उधर की बात कर सकते हैं. सत्ता बदलने की बात कर सकते हैं. इसका हम स्वागत करेंगे.
फिर पलटी का होगा खेला ! नीतीश जिधर... मांझी उधर..जीतन राम मांझी को सुनिए. राजनीति में वादे का कोई मतलब नहीं होता है. गया में कहा कि बिहार के हित में अगर नीतीश कोई भी फैसला लेते हैं या तो उनका वो स्वागत करते हैं. वीडियो- गया से अजीत.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/aWYszbhYCC
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) October 22, 2022
याद दिलाई महामाया बाबू की बात
जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि महामाया बाबू बिहार की राजनीति में इसी प्रकार कई बार पाला बदला था. इस पर लोगों ने उनसे पूछा था कि आप इतनी बार पाला क्यों बदल रहे हैं? क्या कारण है? इस पर उन्होंने कहा था कि जनहित में अगर उन्हें 100 बार पाला बदलना पड़ा तो 100 बार पाला बदलेंगे. उसी प्रकार से अगर नीतीश कुमार अगर सोचेंगे कि पाला बदलने से राज्य को फायदा होगा तो वो इसका स्वागत करेंगे.
वहीं तेजस्वी यादव की ओर से फिर स्वास्थ्य विभाग में 1.5 लाख नौकरी देने की घोषणा वाले बयान पर मांझी ने कहा कि बिहार सरकार में बहुत सारी रिक्तियां थीं. सभी को भरने का प्रयास किया जा रहा है. रोजगार देने की दिशा में भी अलग-अलग योजनाओं से लोगों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- 'भूलिए मत, पहले पटना में क्या था, शाम में दुकानें बंद हो जाती थीं...' बगल में सुनते रहे तेजस्वी यादव