Bihar Politics: नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर भड़के नीतीश के मंत्री, कहा- अनर्गल बयानबाजी से खंडित होती है देश की एकता
संतोष सुमन ने नूपुर शर्मा के हजरत मोहम्मद साहब पर दिए बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की. वे एक निजी कार्यक्रम में औरंगाबाद पहुंचे थे. यहां प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने ये बातें कही.
औरंगाबाद: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन मांझी (Ministers Santosh Suman Manjhi) ने बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के हजरत मोहम्मद साहब पर दिए बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की. वे एक निजी कार्यक्रम में औरंगाबाद पहुंचे थे. यहां सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा देश सिर्फ किसी एक जाति, धर्म और संप्रदाय से नहीं चलता, बल्कि इसके विकास में सभी जातियों एवं संप्रदाय की बराबर हिस्सेदारी है. इसी प्रेम तथा बंधुत्व की सोच से हम विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखते है. सुमन ने कहा कि बीजेपी भी इसी सोच के तहत कार्य करती है, क्योंकि नूपुर शर्मा के बयान के बाद तुरंत उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.
इस दौरान बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार सबका साथ, सबका विश्वास के नारों के साथ ही आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने अपने नाम में ही सेकुलर शब्द को प्राथमिकता दी है. हमारी पार्टी का मूल उद्देश्य भी यही है कि सभी धर्म आदर योग्य है. हम सभी जानते हैं कि किसी भी धर्म में विद्वेष की भावना को प्रश्रय नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश सभी के बलिदानों से बना है. इसी उद्देश्य को लेकर हम सभी को आगे बढ़ना है.
ये भी पढ़ें- Darbhanga News: ‘साथी’ ने ही की थी कन्हैया की हत्या, CCTV फुटेज से पुलिस को मिले कई अहम सुराग
अनर्गल बयान देकर BJP की छवि धूमिल कर रहे ऐसे नेता
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता ही ऐसे अनर्गल बयान देकर पार्टी की छवि धूमिल कर रहे हैं, परंतु भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करती है और करती रहेगी. क्योंकि यदि समरसता रहेगी तभी हम, हमारा समाज और देश सुरक्षित रहेगा. बता दें कि नूपुर शर्मा के हजरत मोहम्मद साहब पर दिए बयान के बाद शुक्रवार को देश भर में विरोध प्रदर्श हुआ. इस दौरान देश के कई इलाकों में हिंसा भी हुई है.
ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: क्या देश के अगले राष्ट्रपति होंगे नीतीश कुमार, JDU प्रमुख ललन सिंह ने कर दिया साफ