पटना: बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वे बिहार की महागठबंधन सरकार (Bihar Mahagathbandhan Sarkar) पर खूब बरसे. नित्यानंद राय ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की जनवरी में शुरू होने वाली यात्रा पर कहा कि ये हताशा की यात्रा है. उनका जनाधार खिसक गया है. जनता को विकास यात्रा पर भरोसा है. भारत नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में विकास कर रहा है.


'2024 में नीतीश का सूपड़ा साफ होगा'


नित्यानंद राय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नीतीश कुमार ने कहा था हम उनके आदर्शों को मानते हैं. जो आदर्शों को मानता है वह अपने शब्दों के साथ-साथ अपने आचरण और व्यवहार में अटल जी के आदर्श को स्थापित करे. अटल जी की नीति और बताए हुए मार्गों पर चले. यही अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में बिहार में तांडव हो रहा था. बिहार में 2024 में नीतीश कुमार का सूपड़ा साफ होगा.


आरजेडी पर हमला करते हुए नित्यानंद राय ने आगे कहा कि यह पार्टी तुष्टिकरण की भाषा बोलती है. तुष्टिकरण से देश को नुकसान हुआ है. क्या हिंदू को गाली देना धर्मनिरपेक्षता है? आरजेडी, कांग्रेस तुष्टिकरण को धर्मनिरपेक्षता मानती है. बीजेपी वैसी कोई नीति नहीं अपनाती है जिससे देश को नुकसान हो. भारत को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व गुरु बनाना है. प्रधानमंत्री ने कई बार कहा है वन वर्ल्ड वन फैमिली. नरेंद्र मोदी ने भारत की गौरव पर जमी धूल को साफ करने का काम किया है.


हिंदुस्तान में अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा सुरक्षित


वहीं दूसरी ओर आरजेडी के वरिष्ठ अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर हमला करते हुए कहा कि हिंदुस्तान ही ऐसा देश है जहां सभी सुरक्षित हैं. सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक सुरक्षित है. कहा कि आरजेडी का खोया हुआ जनाधार के कारण वो लोग कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.


राहुल गांधी ने कहा है चीन से युद्ध करने से पहले पाकिस्तान को नजरअंदाज नहीं करना होगा. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा भारत को ही नजरअंदाज कर देते हैं. भारत अब 1962 का भारत नहीं रह गया. चीन, पाकिस्तान हमसे लड़ने की सोच भी नहीं सकता है. 


बिहार की कानून व्यवस्था चौपट: नित्यानंद


नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में लूट, अपहरण और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जहरीली शराब मामले की जांच की है. बिहार सरकार ने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा आयोग हमारे कहने पर काम नहीं करता है. आयोग स्वतंत्र है. सात जनवरी से जातीय जनगणना बिहार में शुरू होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसी गणना कभी नहीं हुई.


यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में फ्लिपकार्ट के कार्यालय से 6 लाख की लूट, दो बाइक से पहुंचे 5 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम