पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महागठबंधन को मजबूती प्रदान करने की कोशिशों पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कटाक्ष किया है. महागठबंधन को मजबूती प्रदान करने को नीतीश कुमार के तूफानी दौर पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलने वाली.  


40 में से 40 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में 


केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जब आप किसी के घर जाएंगे तो लोग आपको वापस तो नहीं भेज देंगे आप से बात करेंगे. लेकिन जहां तक सवाल लोकसभा चुनाव में सीटों को है तो ये सब जानते हैं कि बिहार में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी. 40 में से 40 सीटें(लोकसभा) नरेंद्र मोदी की झोली में जाने वाली हैं. उन्होंने कहा कि सारी पार्टियां जानती हैं कि बिहार में एक भी सीट नहीं मिलने वाली. उन्होंने सारी सीटें एनडीए को मिलने वाली है.



नीतीश कुमार के पीएम बनने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अपने प्रदेश में जिनको एक भी सीट नहीं मिलने वाली वो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. 


नीतीश कुमार के तूफानी दौरे पर सुशील मोदी का तंज 


सुशील मोदी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती दोनों ने मिलकर चुनाव लड़ा था. काफी चर्चा थी कि बुआ-बबुआ एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, क्या हुआ सब लोग जानते हैं. उससे पहले यूपी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और अखिलेश यादव एक साथ चुनाव लड़े, क्या हुआ? बीजेपी की सरकार बनी.


बता दें कि साल लोकसभा चुनाव को लेकर बीते सोमवार को नीतीश कुमार ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में महागठबंधन को लेकर चर्चा की गई थी. 


इसे भी पढ़ें: RJD MY Politics: आरजेडी जिलाध्यक्षों की लिस्ट में दिखा 'MY' का दबदबा, बीजेपी बोली- 'ब्राह्मण-भूमिहार को ठेंगा…'