Bihar Politics: 'गरीबों को देखने वाला कोई नहीं, महागठबंधन को...', आनंद मोहन की रिहाई पर बोले उपेंद्र कुशवाहा
Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई पर बयान दिया है. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार से अपील भी की है.
रोहतास: बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) का बयान समाने आया है. उन्होंने महागठबंधन को मजबूती प्रदान करने के लिए नीतीश कुमार के तूफानी दौरे पर भी बयान दिया है. बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई से पहले बिहार सरकार द्वारा जेल मैनुअल में संशोधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उसमें मेरे नजरिया का क्या है. सरकार का जो काम है. सरकार ने निर्णय लिया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे बयान देते हुए कहा कि सरकार ने जो निर्णय लिया है सोच समझ कर लिया होगा. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार से यह भी अपील की कि जो गरीब लोग हैं, छोटे-छोटे अपराध में 15 -20 सालों से जेल में बंद हैं, वैसे लोगों के केस पर भी सरकार को विचार करना चाहिए. गरीब लोग जिनको कोई देखने वाला नहीं है उस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए.
साल 2024 में पीएम मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का रास्ता साफ बताते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2024 में पीएम मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है. नीतीश सरकार के महागठबंधन को लेकर किये जा रहे दौरे पर उन्होंने कहा कि यह सरकार का विषय है. नीतीश कुमार पूरा दौरा दौरा करें. दौरा करने से कोई किसी से रोक नहीं लेगा. लेकिन ऐसे दौरे का कोई अर्थ नहीं है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को 2024 के चुनाव तक कोई चुनौती नहीं देक सकता. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास एक मौक का था वो अपनी पार्टी को पकड़ कर सकते हैं उसे मजबूत बनाते. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक बर्बाद पार्टी का नेता क्या कर सकता है.
इसे भी पढे़ं: Anand Mohan Singh: 'मेरा प्रणाम बोल दीजिएगा... ', जेल जाने से पहले हाथ जोड़कर आनंद मोहन क्या कह गए?