Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री RCP सिंह का दावा, जातीय जनगणना के मुद्दे पर NDA में कोई 'तल्खी' नहीं
आरसीपी सिंह ने कहा, " असलियत ये है कि जेडीयू में एक नेता हैं. गुटबाजी वहां होती है, जहां कई नेता होते हैं. हमारे यहां केवल एक नेता हैं नीतीश कुमार तो गुटबाजी कैसे हो सकती है."
![Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री RCP सिंह का दावा, जातीय जनगणना के मुद्दे पर NDA में कोई 'तल्खी' नहीं Bihar Politics: No 'squabble' in NDA on caste census issue, claims Union Minister RCP Singh ANN Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री RCP सिंह का दावा, जातीय जनगणना के मुद्दे पर NDA में कोई 'तल्खी' नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/3f4f4a502d721a7fc037d1cfe7a218d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) की 28 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) शुक्रवार की शाम पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ने यह स्पष्ट किया कि जातीय जनगणना (Caste Based Census) को लेकर एनडीए (NDA) या यूं कहे कि बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) में किसी भी तरह की कोई तल्खी नहीं है.
एनडीए में कहीं कोई गड़बड़ नहीं
आरसीपी सिंह ने कहा, " जातीय जनगणना पर बहुत स्पष्ट तरीके से बातचीत की जा चुकी है. रोज-रोज इस पर बोलने की कोई जरूरत नहीं है. ये एक बार नहीं कई बार कहा गया है कि एनडीए में कहीं कोई गड़बड़ नहीं है. बहुत सारे मुद्दे ऐसे होते हैं, जिस पर लोगों की अलग-अलग राय होती है. लेकिन जहां तक एनडीए की बात है, केंद्र और राज्य दोनों जगह हमलोग साथ हैं."
उन्होंने कहा, " बिहार में 2025 तक मजबूती से एनडीए की सरकार रहेगी. इसमें कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं है क्योंकि बिहार की जनता ने वोट दिया है, बिहार को विकसित प्रदेश बनाने के लिए. बाकी मुद्दे चलते रहते हैं."
जेडीयू में कहीं कोई गुटबाजी नहीं
जेडीयू (JDU) में गुटबाजी को लेकर किए गए सवाल पर खीजते हुए आरसीपी सिंह ने कहा, " अच्छा ये बातें होती रहती हैं, तो असलियत ये है कि जेडीयू में एक नेता हैं. गुटबाजी वहां होती है, जहां कई नेता होते हैं. हमारे यहां केवल एक नेता हैं नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तो गुटबाजी कैसे हो सकती है. जेडीयू में कहीं कोई गुटबाजी नहीं है." वहीं, जब उनसे उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और पटना एयरपोर्ट से निकल गए.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: पुलिस हिरासत से फरार हुआ कैदी, कोरोना जांच के लिए अस्पताल लेकर गए थे जवान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)