पटनाः केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में बुधवार को आरजेडी और वामदलों के विधायकों, विधान पार्षदों ने विधानसभा से राजभवन तक मार्च किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में मार्च निकाला गया. युवाओं को रोजगार और अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग को लेकर यह मार्च निकाला गया था. इस बीच मार्च में कांग्रेस (Congress) नहीं दिखी. एक तरह से महागठबंधन बंटा हुआ दिखा.


तेजस्वी यादव ने कहा कि युवाओं को रोजगार एवं अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर हम लोगों ने मार्च निकाला. अग्निपथ योजना से छात्रों को कोई लाभ नहीं होगा. यह उनके हित के लिए नहीं है. केंद्र सरकार (Central Government) युवाओं और छात्रों का जीवन तबाह कर रही है. जब तक केंद्र सरकार इस योजना को वापस नहीं लेगी तब तक हमलोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा.



यह भी पढ़ें- Exclusive: राष्ट्रपति चुनाव 2022 में NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेंगे नीतीश कुमार! जानें क्या है पूरा समीकरण


इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश का हर युवा इस योजना के खिलाफ में है. केंद्र सरकार, बिहार सरकार युवाओं को रोजगार भी नहीं दे रही. युवाओं के लिए हम सड़क से लेकर सदन तक हम लोग लड़ते रहेंगे. केंद्र सरकार खुद बैकफुट पर है. 


अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि बहुत सारे ऐसे युवा हैं जिनका सिर्फ ज्वाइनिंग लेटर आना था. उन लोगों का सब कुछ फाइनल था, लेकिन इस योजना के घोषणा के बाद से अब उन्हें भी सारी प्रक्रिया से दोबारा गुजरना पड़ेगा. नौजवान चिंतित हैं. बीजेपी वाले चाहते हैं कि नौजवानों से अपने कार्यालय की चौकीदारी करवाएं. राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर हमने कहा है जितने भी छात्रों पर एफआईआर हुई है उन्हें वापस लिया जाए और जो जेल भेजे गए हैं उन्हें छोड़ा जाए.


मार्च में क्यों नहीं दिखी कांग्रेस?


महागठबंधन का हिस्सा रही कांग्रेस (Congress) आज तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के मार्च में शामिल नहीं थी. कांग्रेस की तरफ से कोई भी नहीं था. कांग्रेस के सभी विधायकों, विधान पार्षदों को दिल्ली तलब किया गया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी (ED) पूछताछ कर रही है. ईडी की पूछताछ के विरोध में पार्टी नेता दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: चिराग पासवान गए NDA के साथ, एक फोन पर मान ली राजनाथ सिंह की बात, खुद किया ये एलान