पटना: जन अधिकार पार्टी (JAP) के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) सोमवार को पटना पहुंचे. कांग्रेस (Congress) में शामिल होने की चर्चाओं के बीच राजधानी पहुंचे पप्पू यादव ने आरजेडी (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, " लालू यादव पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बन गए हैं. वह संजय की आंखों से बिहार को देख रहे हैं. आज भी उनके लिए परिवार ही सब कुछ है. 1990 से लेकर अभी तक दलितों के प्रति उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया हैं."
दलित विरोधी बयान निंदा योग्य
पप्पू यादव ने कहा, " दलितों के प्रति उनकी सोच शुरू से नकारात्मक रही है. दलित नेताओं को अपमानित करना उनकी पुरानी आदत है. जन अधिकार पार्टी लालू प्रसाद के दलित विरोधी बयान की निंदा करती है." बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) पर लालू यादव की तरफ से की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि लालू यादव नवसामंत की तरह दलितों से व्यवहार कर रहे हैं."
हमेशा अपमानजनक बातें कही
जाप सुप्रीमो ने कहा, " लालू यादव हमेशा दलित नेताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते रहे हैं. रामसुंदर दास (Ramsunder Das), कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Das), रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan), जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) से लेकर भक्त चरण दास तक सबके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग उन्होंने किया है. आज भी इनमें कोई परिवर्तन नहीं आया है. बिहार का विपक्ष बीजेपी (BJP) से मिला हुआ है. जन अधिकार पार्टी मजबूती से कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेगी. मुझे लगता है सेवा के आधार पर उपचुनाव होगा. जनता सेवा करने वाले उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी."
दरअसल, बिहार आने से पहले रविवार को लालू यादव ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के संबंध में विवादित बयान दिया था. उनके बयान के बाद से कांग्रेस नेता लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं. इसी क्रम में पप्पू यादव ने भी उनपर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें -