Bihar Politics: नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, कहा- BJP नेताओं की वजह से फेल हो रही शराबबंदी कानून
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता शराबबंदी के फेल होने का ठीकरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर फोड़ शराब कारोबारियों के साथ मौज कर रहे हैं.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी रोकने के लिए गजब का फार्मूला दिया है. मंगलवार को हाजीपुर पहुंचे पूर्व सांसद ने कहा, " बिहार में अगर शराबबंदी कानून लागू करना है तो शराब मिलने पर उस इलाके के एमएलए सहित मुखिया और जन प्रतिनिधियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का कानून लागू करना होगा. तभी शराब तस्करी रुकेगी."
नीतीश कुमार का दिया साथ
वहीं, बिहार में अवैध शराब के कारोबार को लेकर पप्पू यादव ने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि बिहार बीजेपी (BJP) के नेता शराबबंदी के फेल होने का ठीकरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर फोड़ शराब कारोबारियों के साथ मौज कर रहे हैं. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बिहार के शराब माफिया घूमते नजर आते हैं. यही वजह से है कि वो शराबबंदी कानून पर विचार करने की मांग कर रहे.
मालूम हो कि बीते दिनों बिहार में जहरीली शराब पीने से 50 से भी अधिक लोगों की जान चली गई है. जबकि कई लोग बीमार हैं. इस घटना के बाद संजय जायसवाल ने शराबबंदी कानून पर विचार करने की मांग की थी. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि शराबबंदी कानून को एक बार फिर से रिव्यू करने की आवश्यकता तो है ही. हर हालत में रिव्यू करने की जरूरत है. यह एक अच्छे उद्देश्य से और महिलाओं के पक्ष में लाया हुआ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत ही बढ़िया प्रयास है.
इस मुद्दे पर सरकार करे चिंता
उन्होंने कहा था कि कानून लागू कराने के लिए प्रशासन अपने स्तर पर मेहनत भी कर रहा है. लेकिन जहां शराबबंदी नहीं है, वहां भी अवैध शराब बनते हैं और वहां भी इस तरह की घटनाएं होती हैं. इसलिए इस घटना को केवल शराबबंदी से जोड़ना सही नहीं होगा. लेकिन यह जरूर है कि जिन स्थानों पर प्रशासन की भूमिका संदेहास्पद है, उसके बारे में बिहार सरकार को जरूर चिंता करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें -