पटना: बिहार पंचायत चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. मंगलवार को आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में पंचायत चुनाव 2021 के तारीखों पर मुहर लगी है. जानकरी अनुसार पंचायत चुनाव 2021 को 11 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा. चुनाव के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा अधिसूचना 24 अगस्त को जारी की जाएगी. वहीं, मतदान सितंबर महीने में शुरू होगा जो दिसंबर महीने तक चलेगा. इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाद में मतदान कराया जाएगा.
सरकार को सूझ रहा चुनाव
इधर, पंचायत चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद जेल में बंद पप्पू यादव ने बिहार सरकार को घेरा है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, " बिहार डूब रहा है, सरकार को पंचायत चुनाव सूझ रहा." दरअसल, बिहार के 20 से अधिक जिले बाढ़ की चपेट में हैं. नदियों में आए उफान की वजह से कई गांव डूब चुके हैं. लोगों ने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लिया है. ऐसी परिस्थिति में चुनाव के तारीखों की घोषणा को लेकर पप्पू यादव ने तंज कसा है.
इससे पहले पप्पू यादव ने जेल से रिहा नहीं किए जाने को लेकर सरकार को घेरा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, " कारावास के 91 दिन हो गए. मामला बस बेल टूटने का है. भारतीय कानून व्यवस्था के इतिहास में यह रिकॉर्ड है, बेल टूटने पर इतना दिन जेल में किसी को नहीं रखा गया. मैं जानता हूं मेरा अपराध गरीबों-पीड़ितों की सेवा है, उनके हक के लिए हुक्मरानों के नाक में दम कर देना है।पर मैं न थकूंगा,न झुकूंगा."
मालूम हो कि मई महीने में बिहार पुलिस ने पप्पू यादव को 32 साल पुराने अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. तब से वे जेल में हैं.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: आरजेडी के ट्वीट पर JDU का पलटवार, तेजस्वी से कहा- शेर का बेटा हो भाग मत जाना
बिहारः BPSC से बहाल होंगे 45 हजार से अधिक प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक, कैबिनेट की बैठक में मंजूरी