पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन के अवसर पर देश भर में 2 करोड़ से भी अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. बिहार ने कोरोना वैक्सीनशन अभियान में देश में पहला स्थान पाया. यहां 30 लाख से अधिक टीके लगाए गए. स्वास्थ्य विभाग की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहारवासियों और स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मियों को बधाई दी. इधर, एक दिन में इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण होने के बावजूद विपक्ष के नेता पीएम मोदी को घेर रहे हैं.


पप्पू यादव ने ट्वीट कर साधा निशाना


जेल में बंद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री को उनका 15 लाख रुपये देने वाला वादा याद कराया. उन्होंने कहा, " राजा के जन्मदिन पर 2 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण हुआ. अरे राजसी जन्मदिन मनाने का शौक है तो जन्मदिन पर ही प्रजा को 15-15 लाख रु तो दे देते." वहीं, उन्होंने जन्मदिन की बधाई देते हुए भी उनपर तंज कसा था. उन्होंने कहा था, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दें. वह देश के पीएम हैं, सिर्फ बीजेपी, आरएसएस, अडानी-अंबानी, रामदेव के नहीं."


 





तेज प्रताप ने भी बोला था हमला


बता दें कि केवल पप्पू यादव ही नहीं तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री को उनका 15 लाख रुपये देने वाला वादा याद कराया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "काश वो जुमलेबाज गैंग हम बिहारियों को 15-15 लाख दे दिए होते तो आज साहिब का बर्थडे भी सेलिब्रेट करते. ख़ैर, हैप्पी बर्थडे  चौकीदार साहब."


 





30 लाख से अधिक वैक्सीनेशन 


मालूम हो कि बिहार ने शुक्रवार को देश में कोविड-19 के सबसे अधिक 30 लाख 67 हजार 918 टीके लगाए. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. राज्य में रात 11.20 बजे तक 29,38,653 खुराकें दी गईं, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को और बल मिला.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: CM नीतीश के करीबी नेता का वीडियो VIRAL, भरे मंच नर्तकियों संग ठुमके लगाते आए नजर


बिहार: दानापुर पीपा पुल के खुलने से बढ़ी दियारा के लोगों की परेशानी, जान जोखिम में डालकर नाव पर करते हैं आवागमन