Bihar Politics: लालू यादव के परिवार को पप्पू यादव ने कह दिया ‘पागल’, दबी जुबान से कर दी CM नीतीश की ‘तारीफ’
लालू यादव चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर हैं. तबीयत खराब होने के बाद बीते शुक्रवार को उन्हें बुखार आई और सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है.
पटनाः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने रविवार को एक बार फिर लालू परिवार (Lalu Family) पर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा, “लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत सही में खराब है, लेकिन बार-बार उनका इस्तेमाल किया जा रहा है जो गलत है. लालू यादव का इलाज कराया जाना चाहिए. उनका पूरा परिवार पागल है.” इस दौरान पप्पू यादव ने बिहार में गरीबी और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठाया.
जन अधिकारी पार्टी (Jan Adhikar Party) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि अभी गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य पर काम किया जाना जरूरी है. इस दौरान पप्पू यादव एक तरह से नीतीश कुमार की तारीफ करते भी दिखे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के शासनकाल में बिहार की यह हालत नहीं हुई है बल्कि 40 साल से यह स्थिति है. कोई भी दल इस पर सोच नहीं रहा है और ना ही कोई काम कर पा रहा है.
यह भी पढ़ें- पटना के PMCH में कैदी ने किया ‘भरोसे’ का ‘कत्ल’, मुंह छुपाते नजर आए बिहार पुलिस के जवान
अभी एम्स में भर्ती हैं लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर हैं. तबीयत खराब होने के बाद बीते शुक्रवार को उन्हें बुखार आई और सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. शनिवार को पटना से दिल्ली जाने के क्रम में उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने कहा था कि लालू यादव की तबीयत खराब है. अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए वो दिल्ली जा रही हैं. लालू यादव आईसीयू में भर्ती हैं. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. जाने के बाद उनकी स्थिति का पता चलेगा.
जमानत पर आने के बाद सक्रिय थे लालू
आपको बता दें चारा घोटाले में जमानत पर बाहर लालू यादव पार्टी और कई कार्यक्रम को लेकर सक्रिय थे. उन्होंने बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भी प्रचार किया था. इसके बाद पार्टी के कार्यक्रम में भी वर्चुअल जुड़े थे. अभी हाल ही में आरजेडी कार्यालय में लगी लालटेन का उन्होंने उद्घाटन भी किया था. इन्हीं सारी चीजों को देखते हुए जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने निशाना साधा है कि लालू यादव का केवल इस्तेमाल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: सुपौल के पीपरा में रिटायर्ड चौकीदार की गोली मार कर हत्या, सरपंच पद से चुनाव लड़ चुकी थी पत्नी