Bihar Politics: पप्पू यादव बोले- शराबबंदी कानून अपराध की 'जड़', नीतीश सरकार फिर से करे विचार
पप्पू यादव ने कहा कि अगर बार्डर पर मौत होती है, तो मोदी सरकार हाय तौबा मचाती है. लेकिन बिहारी मजदूरों की मौत पर एक शब्द तक नहीं कहा. केंद्र सरकार मृतकों के परिवार वालों को 20 लाख रुपये का मुआवजा दे.
सुपौल: मारपीट के एक मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) की शनिवार को सुपौल कोर्ट में पेशी हुई. पप्पू यादव इस मामले में 2018 में बेल टूटने के बाद से बाहर थे. आज पेशी के दौरान कोर्ट ने भी पप्पू यादव से कहा कि उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. हालांकि, कोर्ट ने इस मामले में उन्हें अगली पेशी की तारीख 25 नवंबर की दी है. कोर्ट में पेश होने पहुंचे पप्पू यादव ने जम्मू कश्मीर में हुई बिहारी मजदूरों की हत्या पर फिर एक बार विवादित बयान दिया है. वहीं, बिहार में लागू शराबबंदी कानून को पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि सरकार इस कानून पर पुनर्विचार करे. जहरीली शराब पीने से मुजफ्फरपुर और सीवान में मौत हुई. सरकार नेता और अधिकारियों की जांच कराए कि वो डेढ़ महीने के अंदर कितनी बार शराब पी चुके हैं.
सरकार पूरी तरह से हो चुकी है फेल
सुपौल कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि आज सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. हमारे राज्य के पैसे से दूसरे राज्य धनवान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के कारण बिहार का पैसा दूसरे राज्य में जा रहा है. शराबबंदी से बिहार के राजस्व का नुकसान भी है और नकली शराब पीने से मौत का खतरा भी है. शराबबंदी की वजह से गरीब लोग फंस रहे हैं. जबकि बड़ी मछलियां पैसे बनाने में लगी हई है. बिहार में हत्या, रेप समेत अन्य अपराध शराब के कारण ही हो रहे हैं.
मजदूरों की हत्या पर की मुआवजे की मांग
बिहारी मजदूरों की कश्मीर में हुई हत्या पर पप्पू यादव ने कहा कि अगर बार्डर पर मौत होती है, तो मोदी सरकार हाय तौबा मचाती है. लेकिन बिहारी मजदूरों की मौत पर एक शब्द तक नहीं कहा. केंद्र सरकार को चाहिए कि मृतकों के परिवार वालों को 20 लाख रुपये का मुआवजा दे.
कांग्रेस बिहार में करेगी कम बैक
पप्पू यादव ने तारापुर और कुशेश्वर स्थान में जारी उपचुनाव पर कहा कि अब बिहार 1990 और 2005 की तरह नहीं चलेगा. बिहार के युवाओं को अब रोजगार चाहिए जात-पात, हिन्दु मुस्लिम अब किसी पार्टी की नहीं चलने वाली है. अब आने वाले समय में बिहार में फिर से कांग्रेस सत्ता में आएगी.
यह भी पढ़ें -