Bihar Politics: पप्पू यादव ने बता दी शराबबंदी को एक दिन में सफल बनाने की 'तरकीब', कहा- हर हफ्ते हो ये काम
पप्पू यादव ने बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज शराब की बोतल दिखाने वाले लोग 12 वर्ष की उम्र से ही टेबल पर शराब रखते आ रहे हैं. वो पहले अपना ब्लड चेक कराएं.
![Bihar Politics: पप्पू यादव ने बता दी शराबबंदी को एक दिन में सफल बनाने की 'तरकीब', कहा- हर हफ्ते हो ये काम Bihar Politics: Pappu Yadav told the 'trick' to make liquor prohibition successful in one day, said - do this work every week ann Bihar Politics: पप्पू यादव ने बता दी शराबबंदी को एक दिन में सफल बनाने की 'तरकीब', कहा- हर हफ्ते हो ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/30/7a6e5c7cc63b0511ae1d721a356e8890_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में लागू शराबबंदी कानून की विफलता पर बवाल मचा हुआ है. मंगलवार को विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने के बाद ये विवाद और बढ़ गया है. विपक्ष के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तो उनसे इस्तीफे तक की मांग कर दी है. इसी क्रम में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने सरकार को तरकीब सुझाई है जिससे एक दिन में शराबबंदी के सफल होने का उन्होंने दावा किया है.
पप्पू यादव ने कही ये बात
विवादों के बीच पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा, " बिहार में सारे विधायक, मंत्री, सांसद, आईएएस-आईपीएस की हर सप्ताह खून जांच हो. पता चल जाएगा कि शराब की गंगोत्री कहां बह रही है? एक दिन में सम्पूर्ण बिहार में असली शराबबंदी हो जाएगी."
बिहार में सारे विधायक मंत्री सांसद IAS-IPS की हर सप्ताह हो खून जांच! पता चल जाएगा कि शराब की गंगोत्री कहां बह रही है?
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) November 30, 2021
एक दिन में सम्पूर्ण बिहार में असली शराबबंदी हो जाएगी!
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
बिहार सरकार को घेरने के साथ-साथ उन्होंने तेजस्वी यादव और विपक्ष को भी घेरा है. पप्पू यादव ने कहा कि शराब कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष गरीबों के मुद्दों को भटका रही है. आरजेडी विधायक के होटल में शराब मिलती है. उन्होंने बिना नाम लिए तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज शराब की बोतल दिखाने वाले 12 वर्ष की उम्र से ही टेबल पर शराब रखते आ रहे हैं. वो पहले अपना ब्लड चेक कराएं.
पप्पू यादव ने किया ये दावा
उन्होंने कहा कि विधानसभा में आए विधायकों का पहले खून जांच किया जाए. ये दावा है कि 90 प्रतिशत विधायक शराब पीने वाले निकलेंगे. बिहार में और भी कई मुद्दे हैं. पीसी के दौरान उन्होंने भाई वीरेंद्र और संजय सरावगी के बीच हुई गाली गलौज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विधायक जनता की समस्याओं को छोड़ कर विधानसभा में गाली गलौज करने में लगे हैं. हमें जनहित के मुद्दे को उठाना चाहिए.
नीतीश कुमार पर कसा तंज
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर चुटकी लेते हुए कहा, " सीएम नीतीश राजा राम मोहन राय की तरह समाज सुधारक बने हुए हैं. सभी जगह प्रचार किया जाता है कि धूम्रपान करना, पान मसाला स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, तो क्या लोगों ने उसका सेवन करना छोड़ दिया. ये सब कभी बंद नहीं होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि ड्रग्स माफिया, शराब माफिया, जमीन माफिया जैसे लोगों के पैसे से चुनाव लड़ा जाता है और जीता जाता है.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)