हाजीपुरः बिहार के गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से हुई मौतों के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) आज सोमवार को उन सभी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए गोपालगंज और बेतिया जाएंगे. जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रदेश प्रवक्ता पिंटू यादव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव अपने स्वास्थ्य को देखते हुए दिल्ली में थे लेकिन बिहार में शराब से हुई मौतों के बाद वे दिल्ली से रवाना हो गए हैं. वे सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलेंगे. इधर, जेडीयू बिहार के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि जहरीली शराब पर राजद झूठ फैलाने में लगी है, जबकि शराबबंदी की वजह से हर वर्ष हज़ारों प्रदेशवासियों की जान बच रही है.






गौरतलब है कि बिहार के बेतिया, गोपालगंज और समस्तीपुर जिलों में तीन-चार दिनों के अंदर में लगभग 40  लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है.  इस घटना पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पिंटू यादव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. पिंटू यादव ने कहा कि बिहार सरकार मौत का आंकड़ा छुपा रही है. बड़ी संख्या में लोगों की शराब पीने से मौत हुई है. अपनी नाकामी छुपाने के लिए सरकार मरने वाले की संख्या को छुपा रही है.


यह भी पढ़ें- Gopalganj Poisonous Liquor Case: गोपालगंज में शराब के सिंडिकेट का आज हो सकता है खुलासा, DIG ने दिया कार्रवाई का आदेश


डीएम और एसपी तक होनी चाहिए कार्रवाई


पिंटू यादव ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और क्षेत्र के विधायक से लेकर डीएम और एसपी तक कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसी घटनाओं में इन सभी लोगों की भागीदारी होती है. सिर्फ थाना अध्यक्ष को निलंबित करने से काम नहीं चलेगा. शराब का अवैध कारोबार सरकार के संरक्षण में हो रहा है. इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए.



यह भी पढ़ें- Chhath Puja Nahay Khay 2021: तस्वीरों में देखें पटना के छठ घाट का नजारा, नहाय खाय पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़