पटनाः पांच जुलाई को लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास रहे पासवान की जयंती है. ऐसे में दो गुटों में बंटी पार्टी इस जयंती को मनाने के लिए अपने-अपने तरीके से तैयारी कर रही है. पटना के चौक-चौराहों पर एलजेपी ने बैनर-पोस्टर लगा दिया है. इसके साथ ही पटना कार्यालय में भी तैयारी हो रही है.
यह पोस्टर पारस गुट के समर्थकों की ओर से लगाया गया है. इन बैनर-पोस्टर में कहीं भी चिराग पासवान का जिक्र नहीं है. इधर, पशुपति पारस गुट के मीडिया प्रभारी और एलजेपी के प्रवक्ता कुंदन कुमार ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती समारोह को लेकर पटना को पोस्टरों से सजा दिया गया है और जोरशोर से तैयारी की जा रही है.
‘ताकत का एहसास कराएगी लोक जनशक्ति पार्टी’
एलजेपी प्रवक्ता कुंदन कुमार ने कहा कि पांच जुलाई एलजेपी का पारस गुट पूरी तरह से इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर आयोजित कर अपनी ताकत का एहसास कराएगा. उन्होंने कहा पशुपति पारस ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिस तरीके से चिराग पासवान के समर्थकों ने एलजेपी कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन किया था और पुतला जलाया था वह कहीं से भी सही नहीं था.
वहीं, एलजेपी के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पार्टी वही है बस नेतृत्व बदला है. अभी भी पार्टी में उतने ही सांसद हैं. चिराग पासवान को लेकर कहा कि उनके समर्थकों में कुछ लोग हैं जो गलत कर रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. वो जान लें कि पार्टी वही है. कोई बदलाव नहीं है.
यह भी पढ़ें-
अमित शाह और जेपी नड्डा से क्यों मिले जीतन राम मांझी? अटकलों पर विराम लगा खुद बताई पूरी बात
Bihar Politics: अपने पूर्व विधायक मंजीत को मनाने में जुटे CM नीतीश, रात में एक घंटे तक फोन पर की बात