Bihar Politics: मुजफ्फरपुर में BJP का विरोध, उप चुनाव से पहले हंगामा, जानें क्यों डॉ. संजय जायसवाल को भागना पड़ गया
शनिवार को बीजेपी की ओर से मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. इस मीटिंग में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के लोग भी पहुंच थे जिनके कारण संजय जायसवाल की फजीहत हो गई.
मुजफ्फरपुरः बोचहां विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव होना है. उप चुनाव को लेकर एक कार्यक्रम में बीजेपी का खूब विरोध हुआ. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की इतनी फजीहत हुई कि उन्हें उठकर जाना पड़ गया है. बीते शनिवार को बीजेपी की ओर से मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. इसमें संजय जायसवाल समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद थे.
सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि पहले सुरेश शर्मा को बुलाया जाए इसके बाद मीटिंग होगी. दरअसल, बोचहां उपचुनाव में बीजेपी ने 35 विधायक और तीन मंत्रियों को कैंप कराया है. अन्य कई स्टार प्रचारक भी पहुंच रहे हैं. इस पूरे चुनाव में मुजफ्फरपुर के स्थानीय नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा कहीं नहीं दिख रहे हैं. इसको लेकर लोगों में नाराजगी थी.
कुछ दिनों पूर्व ही बीजेपी के मंत्री राम सूरत कुमार और पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की खूब बयानबाजी हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे पर चुनाव हरवाने और ज्ञान की कमी होने तक की बात कह दी थी. अब सुरेश शर्मा के समर्थक उन्हें खोज रहे हैं. ऐसे में शनिवार की शाम एक होटल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल मीटिंग करने आए आए थे. इसी दौरान यह हंगामा हुआ.
'झूठ की खेती करती हैं बेबी कुमारी'
इस मीटिंग में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के लोग भी पहुंच गए उनके साथ वे लोग भी हो लिए जो पहले से मीटिंग में शामिल थे. सबने मिलकर यह बताया कि बेबी कुमारी और अन्य नेता झूठ की खेती करते हैं. यही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेश शर्मा की अनदेखी की जा रही है. एक व्यक्ति ने बताया कि जिसने मुजफ्फरपुर जिले में बीजेपी को खड़ा किया उसे ही दरकिनार कर दिया गया है. लगातार हंगामे के बाद संजय जायसवाल को जाना पड़ गया.