Bihar Politics: पान मसाला खाते हुए ललन सिंह की तस्वीर वायरल, तेजप्रताप ने कहा- कदमों में कानून
तेजप्रताप ने सवाल उठाया कि बिहार में गुटखा, निकोटिन और तंबाकू युक्त पान मसालों पर प्रतिबंद है तो फिर यह सही में है या फिर कागजी तौर पर ही इसे लागू किया गया है. शायराना अंदाज में उन्होंने तंज कसा है.
पटनाः बिहार की सियासत में पोस्टर वार कोई नई बात नहीं है. रविवार को जेडीयू के पोस्टर से ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा गायब दिखे तो आरजेडी के पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं लगाई गई थी. तस्वीर पर जारी विवाद अभी शांत ही हो रहा था कि ललन सिंह की एक तस्वीर ने विपक्षियों को फिर बोलने का मौका दे दिया. रविवार को ही तेजप्रताप यादव ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की एक तस्वीर शेयर कर बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
दरअसल, तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर ललन सिंह की जिस तस्वीर को पोस्ट किया है उसमें वह कोई पान मसाला खा रहे हैं. ललन सिंह के बगल में एक युवक खड़ा है जिसे देखकर लग रहा है कि वह ललन सिंह के लिए ही कुछ हाथ में बना रहा है. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. हालांकि यह कौन सी जगह है या कब की तस्वीर है इसका एबीपी पुष्टि नहीं करता है.
यूँ ही नहीं मैं “रजनीगंधा” कहलाता हूँ,
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 8, 2021
सरकारी व् सुशासनी पार्टी के सबसे ऊँचे शिखर तक चबाया जाता हूँ..!
मुँह में रजनीगंधा, कदमों में क़ायदे-क़ानून..!#Note: बिहार राज्य में कागज़ी/सरकारी तौर पर सभी तरह के गुटखा, निकोटिन और तंबाकू युक्त पान मसालों पर प्रतिबंध है। pic.twitter.com/QFLbf6Bpjd
तेजप्रताप के पोस्ट के बाद आने लगे कई कमेंट
तेजप्रताप ने सवाल उठाया कि बिहार में गुटखा, निकोटिन और तंबाकू युक्त पान मसालों पर प्रतिबंद है तो फिर यह सही में है या फिर कागजी तौर पर ही इसे लागू किया गया है. अपने पोस्ट में तेजप्रताप ने शायराना अंदाज में तंज कसा है. उनके ट्वीट के बाद ही उनके पोस्ट पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर कई तरह के कमेंट किए जाने लगे.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में ही सभी राज्य सरकारों को निकोटिन युक्त पान मसाला और गुटखा के प्रतिबंध का निर्देश दिया था. इसी आदेश को ध्यान में रखते हुए राज्य के खाद्य संरक्षा आयुक्त हर साल प्रतिबंध लगाते रहे हैं. बिहार में भी इसे लागू किया गया. इसी के तहत अब सरकार पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
यह भी पढ़ें-
तेजप्रताप का अंदाज-ए-बयां! कहा- अफसरों का मन बढ़ गया है, पिताजी के सामने किसी की औकात क्या थी?
बिहार के इस जिले को केंद्र से मिली गैस पाइपलाइन परियोजना की मंजूरी, लोगों को घर-घर मिलेगा कनेक्शन