Bihar Politics: सीएम नीतीश की पार्टी को हराने वाले ‘बागी’ को पहले पीएम मोदी नो फॉलो बैक किया, फिर पार्टी में हुई एंट्री
प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल राजेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से सांगठनिक क्षमता और अनुभव का फायदा मिलेगा. इशारा किया कि कुछ और नेताओं की भी घर वापसी होगी.

पटनाः बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव में बीजेपी के बागी नेता राजेंद्र सिंह ने एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा जिसके बाद खूब चर्चा हुई थी. अब एक बार फिर उनकी बीजेपी में घर वापसी हो गई है. रविवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उनका स्वागत किया. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्विटर पर राजेंद्र सिंह को फॉलो भी कर लिया है.
आने वाले समय में और नेताओं की होगी घर वापसी
बीजेपी में फिर से शामिल होने पर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (Sanjay Jaiswal) ने स्वागत करते हुए कहा कि राजेंद्र सिंह के बीजेपी में आने से उनकी सांगठनिक क्षमता और अनुभव का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही ये भी इशारा किया कि आने वाले समय में कुछ और नेताओं की भी घर वापसी होगी.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री डॉ संजय जयसवाल जी के साथ जुड़कर भारतीय जनता पार्टी का एक बार फिर से हिस्सा बन कर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।1/2@narendramodi @JPNadda @AmitShah @sanjayjaiswalMP pic.twitter.com/NRbMuXxeS8
— Rajendra Singh (@Rajendrasingh32) January 16, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Vaccine: मधेपुरा के बाद अब पटना में सिविल सर्जन ने ले ली पांच बार वैक्सीन? सामने आई यह बात
राजेंद्र सिंह ने क्या कहा?
इधर, घर वापसी को लेकर राजेंद्र सिंह भी खुश दिखे. उन्होंने कहा- ‘मेरी घर वापसी हुई है. मेरा पूरा राजनीतिक जीवन जनसेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा है. सभी साथियों और समर्थकों का धन्यवाद. भारतीय जनता पार्टी का एक बार फिर से हिस्सा बन कर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.’
दिनारा सीट को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि 2020 में हुए बिहार विधानसभा के चुनाव में दिनारा सीट को लेकर काफी विवाद हुआ था. 2020 में टिकट बंटवारे में दिनारा सीट बीजेपी लड़ना चाहती थी लेकिन टिकट बंटवारे में सीट नीतीश कुमार की पार्टी को मिल गई. टिकट नहीं मिलने पर राजेंद्र सिंह नाराज हो गए थे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ दिया. उन्होंने लोक जन शक्ति पार्टी (LJP) का दामन थाम लिया था. एलजेपी के टिकट से ही उन्होंने चुनाव लड़ा था और उन्हें हार मिली थी. उनके उतरने से JDU उम्मीदवार जय कुमार सिंह हार गए और और इस सीट से आरजेडी को जीत मिली थी.
बीजेपी में आने के बाद जेडीयू ने क्या कहा?
इधर, राजेंद्र सिंह के बीजेपी में फिर से शामिल होने पर जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि राजेंद्र सिंह का बीजेपी में शामिल होना बीजेपी का मामला है. इससे हमारी पार्टी का लेना देना नहीं है. ये सब राजनीति में चलता रहता है.
यह भी पढ़ें- नालंदा जहरीली शराब कांड: मरने वालों की संख्या पहुंचकर हुई 12, सोहसराय थाना के प्रभारी को किया गया निलंबित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
