पटना: बिहार में नए साल पर पार्टियों ने 2024 को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. जनवरी के पहले सप्ताह में ही विभिन्न दलों के बड़े नेताओं की यात्रा और रैली है. कल तीन जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की रैली है. वहीं पांच जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) प्रदेश यात्रा पर निकलेंगे. उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) पांच जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के तहत बिहार की यात्रा पर होंगे. सभी दल साल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निशाना साधने को तैयार हैं. 


कल नड्डा की बिहार में रैली


हालांकि देखा जाए तो तीनों नेता अलग अलग इलाके का दौरा करेंगे. जेपी नड्डा सोमवार की रात बिहार पहुंच जाएंगे. वह पटना के बीजेपी कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही वैशाली और गरौल में भी उनकी राजनीतिक सभाएं हैं. छपरा के सोनपुर में भोलेनाथ के एक मंदिर में दर्शन करते हुए पूजा अर्चना करेंगे. फिलहाल बिहार में कड़ाके की ठंड है और इसी ठंड में नेताओं पूरी गर्मी के साथ रैली में हुंकार भरेंगे. मकसद साफ है  कि साल 2024 लोक सभा चुनाव के लिए दल को मजबूत बनाना है. 


खड़गे की पांच को बिहार में भारत जोड़ो यात्रा


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पांच जनवरी को बिहार यात्रा पर रहेंगे. इस यात्रा की आगाज बांका से होने वाली है. पांच को खड़गे यहां पहुंच रहे हैं. बांका के मंदार पर्वत से यात्रा की शुरुआत होगी. कांग्रेस नेता कन्हैया के साथ कई अन्य नेता शामिल होंगे. बता दें कि ये यात्रा 10 जनवरी तर चलेगी. पांच के बाद आगामी पांच दिनों के लिए बिहार के भागलपुर, बांका, खगड़िया तक यात्रा जाएगी.


मुख्यमंत्री नीतीश भी पांच से करेंगे यात्रा


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जनवरी से सूबे यात्रा पर रहेंगे. नीतीश वाल्मीकि नगर से यात्रा की शुरुआत कर रहे. इस यात्रा को लेकर पहले से ही वह विपक्ष के निशाने पर हैं. इस यात्रा के जरिए बिहार के कई इलाकों के विकास कार्यों का जायजा लेंगे. हालांकि उनकी इस यात्रा को साल 2024 लोकसभा चुनाव से देखा जा रहा है. उन्हें पहले से ही पीएम कैंडिडेट बताया जा रहा है. विपक्ष लगातार उन पर हमलावर रहती है. नीतीश कुमार की बिहार यात्रा से कई सारे कयास भी लगाए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 'JP Nadda की बिहार में नहीं गलेगी दाल', जगदानंद का हमला, तेजस्वी की संपत्ति पर सवाल उठाते सुशील मोदी को भी जवाब