पटना: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) के 93वें दिन सोमवार को राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) केसरिया प्रखंड अंतर्गत गोछी कुशहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार के राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज बिहार में नेता जाति की राजनीति करते तो हैं पर अपने ही लोगों का भला नहीं करते. इसको लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadv), 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और जगन्नाथ मिश्र (Jagannath Mishra) पर निशाना साधा.
'आज जातिवाद ने बिहार को बर्बाद किया है'
प्रशांत किशोर ने कहा कि आज जगन्नाथ मिश्र ने अपने जाति से कितने लोगों को आगे बढ़ाया है? आज लालू यादव अगर जाति की राजनीति कर रहे हैं तो कितने यादव युवा को आगे बढ़ाया? जीतनराम मांझी ने अपने बेटे को राजनीति में बढ़ाने के अलावा कितने लोगों को बढ़ाया है? आज जातिवाद ने बिहार को बर्बाद किया है. आप बिहार की जनता जाग जाइए वरना ये परिवारवाद की राजनीति करते जाएंगे. मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती कर रहा हूं कि अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आज और अभी जागिए.
बिहार में सिर्फ एक ही जाति है, वो है 'गरीबी'- प्रशांत किशोर
आगे राजनीतिक रणनीतिकार ने कहा कि बिहार में सिर्फ एक ही जाति है, वो है 'गरीबी' और जो गरीब रह गया उसे कोई नहीं पूछने वाला. आज मुस्लिम समुदाय के लोग बीजेपी को अपने निजी कारण से वोट नहीं करते और मजबूरी में लालटेन छाप पर अपना बटन दबाते हैं. आज यादव जाति के लोगों का भी हाल उतना अच्छा नहीं है जितना होना चाहिए था. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार को अगर सुधरना होता तो कब का सुधर जाता पर ऐसा नहीं हुआ. इतने बड़े-बड़े नेता बिहार में आए-गए पर बिहार को सालों से सुधार नहीं पाए. आज आपके बच्चों के शरीर में कपड़ा नहीं है, न स्कूल में खाने के लिए साफ-सुथरा खाना. आज आप जात-पात के चक्कर में अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. आज मैं आप जनता से गुजारिश करने आया हूं कि अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सोचना शुरू कीजिए, तब जाकर बिहार सुधरेगा.
ये भी पढ़ें: साल शुरू होते ही JDU-RJD के नेता भिड़े, सुधाकर सिंह बोले- नीतीश 'नाइट वॉचमैन', कुशवाहा ने 'मर्दानगी' में दिया जवाब