पटनाः पार्टी बनाने की ट्विटर पर घोषणा के बाद गुरुवार को प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर गई बातें कहीं. बिहार में विकास की बातें कीं. बताया कि तीन दशक में बिहार कितना पीछे हैं. इस बीच प्रशांत किशोर ने यह भी साफ किया कि जिस चीज की चर्चा हो रही थी कि वो नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनवा रहे हैं. यह सब गलत खबर है.


प्रशांत किशोर ने कहा- "नीतीश कुमार से दिल्ली में कुछ दिन पहले मिला था. उनसे मेरा कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है. खबर आने लगी कि मैं उनको राष्ट्रपति बना रहा हूं. यह सब गलत खबर है. नीतीश अपना काम कर रहे. मैं अपना काम बिहार के लिए करूंगा. दो अक्टूबर से पूरे बिहार का पदयात्रा करेंगे. कुल तीन हजार किलोमीटर पदयात्रा करूंगा. एक साल तक बिहार में घूमकर जनता की क्या उम्मीदें, आकांक्षा समस्याएं हैं उसको समझना है."


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor PC: प्रशांत किशोर बोले- लालू और नीतीश के राज में सबसे पिछड़ा राज्य रहा बिहार, अब नई सोच की जरूरत


विकसित राज्यों की श्रेणी में लाना है बिहार


प्रदेश के पिछड़ेपन को लेकर पीके ने कहा कि बिहार को 10 साल के अंदर विकसित राज्यों की श्रेणी में लाना है. बिहार को बदलने के लिए अपने प्रयास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा. बिहार में जो काम करेगा जनता उसका साथ देगी. जब काम होता है तो जाति फैक्टर काम नहीं करता.


प्रशांत ने कहा कि बिहार में पीएम मोदी के पास सबसे ज्यादा वोट है. उनकी जाति के कितने लोग यहां हैं यह देखिए. काम के आधार पर लोग उनके साथी हैं. सात निश्चय योजना नीतीश की कितनी सफल हुई? इसका जवाब उनको देना चाहिए. नीतीश से मेरे संबंध अच्छे लेकिन उनसे अलग राय, विचारधारा में हो सकती है. 17 साल से नीतीश सीएम हैं. उनके अनुभव का लाभ ले सकता हूं.


यह भी पढ़ें- Jamui News: जमुई में ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्रा के साथ गैंगरेप, जंगल में उठा ले गए पांच दरिंदे, लड़की की स्थिति गंभीर