बिहार में अंबेडकर जयंती के बहाने सियासत! प्रिंस पासवान ने कह दी बड़ी बात, चुनाव आएगा तो सबका पैर छुएंगे चिराग
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम में प्रिंस पासवान शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान को लेकर कई बातें कहीं. चिराग पासवान ने भी हमला किया है.
पटनाः बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की गुरुवार को जयंती मनाई गई. सभी पार्टियों ने नमन किया. इस बीच एक कार्यक्रम में प्रिंस पासवान अपने भाई चिराग पासवान को लेकर खूब बरसे. इतना तक कह दिया कि अगर चुनाव आ गया तो चिराग पासवान सबका पैर छुएंगे. एलजेपी कार्यालय (पशुपति पारस) में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम में प्रिंस पासवान शामिल हुए थे.
दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से पटना के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में आज जयंती मनाई गई थी. यहां चिराग पासवान ने दरियादिली दिखाते हुए यह कहा कि चाचा हमारे पूज्य हैं. हमसे बड़े हैं मैं उनका पैर छूता हूं, लेकिन विचार हम दोनों के नहीं मिलते हैं. इसी बात पर सांसद प्रिंस पासवान ने चुटकी भरे लहजे में उन्हें उक्त जवाब दिया है. कहा कि जो समाज की बात करेगा उसे नेता माना जाएगा. यह मतभेद नहीं होना चाहिए कि हम मुख्यमंत्री बनेंगे.
हाजीपुर की जनता ने दिया जवाबः प्रिंस पासवान
प्रिंस ने चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा आप किस बात का मतभेद रखते हैं? जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आएगा मैं लिखकर देता हूं वह (चिराग) सबका पैर छुएंगे. प्रिंस ने चिराग का नाम लिए हुए कहा कि बहुत लोग प्रोपगंडा उड़ा रहे थे. वीडियो वायरल किया गया, लेकिन हाजीपुर की जनता ने जवाब दिया और जीत हासिल हुई.
चिराग पासवान ने क्या कहा?
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने चाचा पशुपति पारस पर निशाना साधा. कहा कि चिराग पासवान नीतीश कुमार से सवाल करता है इसलिए उन्हें चुभता है. चाचा पशुपति पारस को लेकर कहा कि चिराग पासवान को तोड़ने की कोशिश की गई. पहले पार्टी और फिर चुनाव चिह्न से अलग किया गया, लेकिन चिराग पासवान टूटने वाला नहीं है. बिहार की जनता का प्यार और आशीर्वाद साथ है. उन्होंने कहा- “शेर का बेटा हूं लड़ता रहूंगा. पशुपतिनाथ पारस जी हमारे चाचा हैं मैं उनका पैर छूता हूं. वह हमसे बड़े हैं, लेकिन सिद्धांत और विचार की लड़ाई हम दोनों के बीच है, उसमें मैं पीछे नहीं हटूंगा.
यह भी पढ़ें- Patna News: कब्रिस्तान से निकाला गया महिला का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल, डीएम के आदेश पर मचा हड़कंप