पटना: द पलूरल्स पार्टी (The Plurals Party)की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. खुद को बिहार के मुख्यमंत्री के कैंडिडेट के तौर पर पेश करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) इस बार पटना में एयरपोर्ट को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. उन्होंने पटना के एयरपोर्ट को रेलवे स्टेशन से भी बदतर बताते हुए सीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इसकी हालत ऐसी है कि यहां उतरने के बाद नास्तिकों को भी भगवान की याद आ जाती होगी.



पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट किया -''कोलकाता-लखनऊ गए हैं तो एयरपोर्ट पर ही उतरे होंगे. ध्यान आया कि नहीं कि 17 साल से सीएम हूं और पटना में एक इज़्ज़तदार एयरपोर्ट नहीं बनवा सके? विदेशी छोड़िए, देशी फ़्लाइटें भी लैंड करती हैं तो नास्तिकों को भी ईश्वर याद आ जाते होंगे, और हालात रेलवे स्टेशन से भी बदतर!''


इससे पहले प्लूरल्स पार्टी सुप्रीमो पुष्पम प्रिया ने था कहा कि हमारे पास विजन है कि किस प्रकार बिहार को बढ़ाना है. बिहार के विकास के लिए सत्ता परिवर्तन ही एकमात्र उपाय है.


बता दें कि द पलूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी इन दिनों सीएम नीतीश कुमार से खासा नाराज हैं. इससे पहले उन्होंने 5 साल की बच्ची खुशी को लेकर भी सीएम पर निशाना साधा था. 


उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "मा. सीएम साहब, अगर खुशी आपकी बेटी होतीं तो अभी तक आपको कितने फ़ोन घुमाने की ज़रूरत होती? एक सब्ज़ी विक्रेता की बेटी मुज़फ़्फ़रपुर से 45 दिनों से ग़ायब हैं. मुझे खुद ग्लानि हो रही कि मुझे खबर आज मिली. आप तो सीएम हैं, आपको तो अब तक आसमाँ सिर पे उठा लेना चाहिए था नीतीश कुमार जी!"


इसे भी पढ़ें:


BJP Reaction: 'कोई मेंढक तौलने का मजा लेना चाहता है...', CM नीतीश के दौरे पर सुशील मोदी ने इस अंदाज में दिया जवाब