Tejashwi Yadav Wedding: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी लेडी लव रेचल (Rechal) के साथ शादी कर ली है. बीते दिनों उन्होंने दिल्ली के सैनिक फार्म हाउस में माता-पिता और करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. शादी की तस्वीरें सामने आई, जिसे देख लोग दो पल के लिए ठहर गए. नई बहू का सभी ने घर में स्वागl किया. शादी में रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) को छोड़ कर सभी बहनें शामिल हुईं. लालू और राबड़ी भी वहीं थे.
पटना लौटी राबड़ी देवी
हालांकि, बेटे की शादी के दो दिनों बाद ही राबड़ी देवी पटना लौट आई हैं. राबड़ी के आने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर पत्रकारों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. ऐसे में राबड़ी जैसे ही बाहर निकली सभी उनसे शादी के संबंधित सवाल करने लगे. लेकिन छोटे बेटे की शादी से जुड़े सभी सवालों से उन्होंने किनारा कर लिया. उन्होंने पत्रकारों को केवल इतना ही कहा कि सबको मिठाई खिलाएंगे.
खरमास के बाद होगा रिसेप्शन
इधर, शादी में शामिल होकर दिल्ली से लौटे लालू यादव के करीबी भोला यादव (Bhola Yadav) ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खरमास के बाद पटना आएंगे और उनके आने के बाद जरूर यहां पर रिसेप्शन होगा. इतना ही नहीं उन्होंने बिना नाम लिए साधु यादव (Sadhu yadav) पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग वर-वधु के बारे में बोल रहे हैं, वो इससे बचें. भोला यादव ने कहा कि खरमास के बाद जब यहां बहुभोज होगा, तो तमाम बड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा. उन्हें न्योता भेजा जाएगा.
बता दें कि तेजस्वी यादव की शादी में केवल घर के लोग और बेहद करीबी दोस्त व रिश्तेदार ही मौजूद रहे. अन्य किसी को न्योता नहीं दिया गया. इस बात को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तो नहीं बुलाए जाने की कसक बधाई देने के अंदाज में ही जाहिर कर दी है. वहीं, अपने नेता की शादी में शामिल ना हो पाने का पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी मलाल है.
यह भी पढ़ें -