लखीसराय: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने मंगलवार को लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित बालिका विद्यापीठ के सभागार में अपने विजन बिहार एजेंडा 2025 कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में विजन 2025 पर बनी डॉक्यूमेंट को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. वहीं लोगों को संबोधित करते हुए सांसद रूढ़ी ने कहा कि आज बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है, लेकिन यहां के मेहनती लोग पलायन करके देश का निर्माण कर रहे हैं, यदि इस श्रम का उपयोग सही तरीके से होता तो आज बिहार देश का विकसित राज्य कहलाता. उन्होंने कहा कि बिहार के नेता पिछड़े को अगड़े नहीं अति पिछड़ा बनाने की नीति बनाते हैं.


सांसद रूढ़ी ने कहा- बिहार को बर्बाद कर रहे नेता


राजीव प्रताप रूढ़ी ने आरोप लगाया कि बिहार के पिछड़ेपन के लिए जो लोग जिम्मेवार हैं वे लोग आज भी बिहार को बर्बाद कर रहे हैं. देश में सबसे ज्यादा गरीबी से मरने वाले लोग बिहार के होते हैं और बिहार में भी खासकर लखीसराय, शेखपुरा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णियां, किशनगंज आदि जिले के लोग होते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आप बिहार में 500 किलोमीटर तक सफर कर लीजिए लेकिन आपको एक भी फैक्ट्री नहीं मिलेगी. यहां के नेताओं ने एक फैक्ट्री जरूर बना दिया है और वो फैक्ट्री है मजदूर फैक्ट्री. 


सारण सांसद रूढ़ी ने अपने संबोधन में किसी भी नेता का नाम लिए बिना कहा कि बिहार के तथाकथित कुछ लोग हैं जो विधानसभा चुनाव भी नहीं जीत पाते हैं. हालांकि सारण सांसद रूढ़ी से जब पत्रकारों ने सवाल किया इस पिछड़ेपन के लिए क्या केंद्र सरकार जिम्मेदार नहीं है, तो वे सवाल को टाल कर आगे बढ़ते हुए कहा कि इन सवाल का भी जवाब ढूंढा जाएगा. 


इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद साह, रामायण सिंह राजपूत, भूपेश सिंह शेखपुरा मृत्युंजय सिंह, विनय सिंह, देवेंद्र सिंह, कौशल सिंह, रामाश्रय सिंह, पिंटु सिंह, रामचंद्र सिंह करणी सेना सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.


इसे भी पढ़ें: Purnia News: पटना में बैठकर वीडियो कॉल पर भाड़े की नर्स से डॉक्टर करवा रही थी ऑपरेशन, प्रसूता की चली गई जान