पटना: कृषि बिल के विरोध में किसानों द्वारा आहूत भारत बंद का बिहार में व्यापक असर देखने को मिला. अमूमन सूबे के सभी जिलों में विपक्षी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए प्रदर्शन किया. खासकर आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, इस पूरे सीन से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब रहे.


ऐसे में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत बंद के समर्थन की घोषणा कर खुद लालू के राज कुमार दिल्ली चले गए. यह कोई पहली बार नहीं हुआ है. ईश्वर ऐसा विपक्ष लम्बे समय तक बनाए रखे.





मालूम हो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं से भारत बंद का समर्थन करते हुए किसानों की आवाज बुलंद करने की अपील की थी. तेजस्वी ने कहा था कि भारत बंद को हमारा पूर्ण समर्थन और सक्रिय सहयोग है. इस संबंध में आरजेडी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल 8 दिसम्बर को आहूत भारत बंद का समर्थन करता है. तेजस्वी यादव के निर्देश अनुसार सभी पार्टी पदाधिकारी अपने क्षेत्र के किसान संगठनों एवं किसानों के सहयोग से भारत बंद को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी देकर राजद के संकल्प को मजबूत करने में अपना योगदान दें.


वहीं, भारत बंद से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला भी बोला था. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि किसान के बच्चे ही सीमा पर देश की रक्षा करते है और किसान के अन्न से ही देश का पेट भरता है. अगर किसान के बेटे जवान और किसान स्वयं झुक गए तो देश झुक जाएगा. हम हर संघर्ष में दृढ़ता के साथ अन्नदाताओं संग कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है. धनदाताओं के पिछलग्गूओं बिना अन्न क्या धन खाओगे?


ऐसे में इतना कुछ कहने के बाद पूरे सीन से गायब रहने पर सुशील मोदी ने उनपर तंज कसा है.