पटना: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जेडीयू नेता आरसीपी सिंह सोमवार को पटना आए. पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक सैकड़ों कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री का अभिवादन करते दिखे. इधर, पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने जेडीयू में खेमेबाजी की बातों को सिरे से नकारते हुए उन्हें गलत बताया. 


जेडीयू कार्यकर्ताओं में है उत्साह


उन्होंने कहा, " जेडीयू एक परिवार है, हमारे जितने भी कार्यकर्ता हैं, वो इसलिए आये हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो सभी मंत्री बन गए हैं. ये उत्साह इस बात का द्योतक है कि हमारे नेता ने जो काम कर के दिखाया है और हमलोग ने संगठन में जिस प्रकार से काम किया है, उससे हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह है. ये हमारे पार्टी के लिए बहुत ही शुभ संकेत है. आज केंद्र में भी एनडीए की सरकार है और प्रदेश में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है. तो ये स्वाभाविक है, इसका लाभ प्रदेश को ज्यादा होगा."


जेडीयू में केवल एक ही नेता


जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मनमुटाव के सवाल पर उन्होंने कहा, " ललन सिंह और हमारे बीच क्या संबंध है, ये किसी को क्या पता रहेगा. वो छह अगस्त को आए तो हमारे सभी साथियों ने उनका स्वागत किया. तब भी इनके पेट में दर्द हो रहा है. आज मैं आया तो हमारे सभी साथी मेरे स्वागत में आए, तो फिर उनके पेट में दर्द होगा. लेकिन मैं हूं या ललन बाबू हैं, सभी के नेता कौन है? जेडीयू में सिर्फ एक ही नेता हैं, वो हैं नीतीश कुमार."


विपक्ष को पकाने दें ख्याली पुलाव


उन्होंने कहा, " जेडीयू पार्टी में सभी एक हैं और हम सभी के नेता नीतीश कुमार हैं. सभी का सपना बिहार को विकसित राज्य बनाने का है और इसलिए केंद्र में भी हम लोग शामिल हुए ताकि केंद्र में भी मजबूती से सरकार चले. बिहार में विपक्ष के लोग जो ख्याली पुलाव पका रहे हैं, उन्हें पकाने दीजिये. लेकिन यहां 2025 तक एनडीए की सरकार चलेगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चलेगी." 


आरसीपी सिंह ने कहा, " हमारा लक्ष्य है कि हमारा देश एक समृद्ध राष्ट्र बने और हमारा प्रदेश विकसित प्रदेश बने. वहीं, जब दोनों जगह हमारी सरकार है तो निश्चित रूप से हमारा देश भी सशक्त होगा और हमारा प्रदेश भी विकसित होगा."