पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद से जेडीयू (JDU) में फेरबदल का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बुधवार को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने पार्टी के तमाम प्रकोष्ठ और इकाइयों को भंग कर दिया है. उन्होंने पार्टी के लोकसभा और विधानसभा प्रभारी को भी तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है. इसके पीछे उनकी सोच संगठन को पहले से बेहतर और कारगर बनाना है.
जल्द ही होगा पुनर्गठन
उन्होंने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विघटित प्रकोष्ठों को शीघ्र ही पुनर्गठित किया जाएगा और पहले के वनिस्पत इसे और भी शक्तिशाली और मजबूत बनाया जायेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कई महिला, युवा और समर्पित कार्यकर्ता छूटे हुए रह गए हैं, जिन्हें हम संगठन से जोड़कर, संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे. वहीं, हम उन उपेक्षित कार्यकर्ता को जोड़कर उन्हें सम्मानित भी करेंगे.
पार्टी में बदलाव का सिलसिला जारी
बता दें कि आरसीपी सिंह (RCP Singh) के केंद्रीय मंत्री बनने और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटने के बाद पार्टी में कई सारी तब्दीलियां की गई हैं. नए अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) की नेतृत्व में पार्टी में बदलाव का सिलसिला जारी है. लगातार बैठक किया जा रहा है. बीते दिनों कई जिलों के प्रभारियों को बदला गया था. उस वक्त भी आरसीपी सिंह के करीबियों को पदमुक्त करने की बात सामने आई थी. वहीं अब सारे पुराने प्रकोष्ठों को भंग करके ये क्लीयर मैसेज दिया गया है कि पार्टी में काफी गड़बड़ी थी, जिसे सुधारने के लिए नए सिरे से शुरुआत की जाएगी.
यह भी पढ़ें -