पटना: 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर बिहार की राजनीति गर्म है. बीजेपी अलग दावा कर रही है तो वहीं जेडीयू विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगी है. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है कि 2024 के चुनाव में मुख्यमंत्री को कितनी सीट मिलने वाली है. आरसीपी सिंह रविवार को नालंदा पहुंचे थे. इस दौरान आरसीपी सिंह ने शराबबंदी को लेकर भी जमकर हमला किया.


शराबबंदी की नीति पर हमला


आरसीपी सिंह ने कहा कि शराबबंदी की जो नीति है उसे वापस लेनी होगी. रोज 55 से 60 करोड़ का नुकसान हो रहा है. कहां से पैसा आएगा? नीतीश कुमार जवाब दें, सात साल में एक लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. नीतीश कुमार शपथ लेकर बताएं जरा कि शराब नहीं बिकती है. बिहार में शराब बिक रही है और लोग अवैध शराब का धंधा भी कर रहे हैं. शराबबंदी लागू करके बिहार की जनता का जो 21 या 22 हजार करोड़ रुपये का भला होता, उससे विकास होता उसका भी वो नुकसान कर रहे हैं. कहा कि आप जिद पकड़े हुए हैं तो आपको बिहार की जनता बता देगी. 2024 में आपको एक सीट नहीं मिलने वाली है.


‘नीतीश बाबू को क्या पता कि ताड़ी क्या होता’


आगे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग ताड़ी पीते हैं उस पर भी कार्रवाई. हम तो गांव में ही पैदा हुए हैं. ताड़ी का कारोबार हमारे पासी समाज के लोग करते हैं उस पर भी कार्रवाई हो रही है. नीतीश बाबू को क्या पता है कि ताड़ी क्या होता है. उनको बता दिया गया है नीरा. बैसाख ज्येष्ठ के महीने में सुबह, दोपहर और शाम में ताड़ी निकालते हैं. नीतीश कुमार ने कौन सी नीति बना दी है कि हमारे पासी समाज के लोग सुबह में ही तीनों समय का ताड़ी निकाल लेंगे. कुछ जमीन का आइडिया तो उनको है नहीं. पूरे के पूरे बिहार का वो नुकसान करा रहे हैं.


नीतीश कुमार के गांव में भी लोग पी रहे शराब


आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जरा बताएं, दावा करें कि बिहार में शराबबंदी है और शराब नहीं बिक रही है. हम लोगों ने तो चुनौती दी है कि वो जाएं और अपने गांव कल्याण बीघा में देखें कि वहां भी लोग शराब का सेवन कर रहे हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को खेलकूद से कोई मतलब नहीं है. उन्हें एक ही खेल आता है राजनीति वाला कि कैसे पलटी मारा जाए.


यह भी पढ़ें- Gaya News: मांझी की पार्टी के दो बड़े नेताओं में जुबानी जंग, राष्ट्रीय सचिव ने दे डाली अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को ये नसीहत