दरभंगा: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला करते हुए कहा कि उनका प्रधानमंत्री बनने का सपना बैलून की तरह पहले ही फूट गया है. अब नीतीश कुमार के पास अपनी कोई प्रतिष्ठा नहीं जो उसे बचा सकें. आरसीपी सिंह ने बुधवार को दरभंगा में बयान दिया. एनएच-57 पर उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान आरसीपी सिंह ने मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार पर खूब बरसे.


नीतीश कुमार को अपनी इनिंग खेल लेने की बात कहते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि अब उनके पास कुछ नहीं, अब उनका अंत हो गया है. जेडीयू और आरजेडी के विलय के पीछे कारण बताते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को कोई जेडीयू में नेता नहीं मिल रहा है. यही वजह है कि जेडीयू और आरजेडी का विलय हो रहा है. तेजस्वी यादव को खुद नीतीश कुमार आगे बढ़ा रहे हैं.


2024 में खाता भी नहीं खुलेगा: आरसीपी


नीतीश की पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए आरसीपी ने कहा कि आने 2024 के चुनाव में जेडीयू अकेले मैदान में आया तो खाता भी नहीं खुलेगा. महागठबंधन के साथ आने पर दो-चार में सिमट कर रह जाएंगे नीतीश कुमार. उन्होंने वर्तमान बिहार सरकार के मंत्रिमंडल पर तंज कसते हुए कहा कि यह पहला ऐसा मंत्रिमंडल है जिसमें तीन-तीन मुख्यमंत्री और उसके दावेदार एक साथ हैं.


'बिहार में रोजगार के लिए काम नहीं हुआ'


आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में रोजगार के लिए कोई काम नहीं किया गया. उल्टा बिहार के विकास में आने वाला बड़ा रकम जो मद्यनिषेध विभाग से आता था उसे शराबबंदी कानून लाकर खत्म कर दिया. ऐसे में विकास का काम कैसे होगा? उन्होंने शराब को खराब माना लेकिन बिहार के हित में बिहार से शराबबंदी कानून तुरंत हटाने की मांग भी की. उन्होंने नीतीश कुमार को सलाह देते कहा कि  किसी देश में कानून बनाकर शराबबंदी को सफल नहीं किया गया है.


यह भी पढ़ें- 'सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान' की मौत नहीं भूल सकते', BJP का आदित्य ठाकरे और तेजस्वी पर हमला