पटना: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के खिलाफ आरजेडी (RJD) ने बड़ा एक्शन लिया है. मंगलवार को पार्टी की ओर से शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने बुधवार को कहा कि सुधाकर सिंह का मामला किसी के माध्यम से लालू यादव (Lalu Yadav) को पता चला और उनके निर्देश पर मैंने सुधाकर सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. नियम के अनुसार पहले नोटिस जारी करना होता है.


'सुधाकर सिंह से मांगा है जवाब'


अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि आरजेडी का राष्ट्रीय अधिवेशन कुछ दिन पहले हुआ था उसमें यह तय हुआ था कि कोई भी बड़ा फैसला लालू यादव लेंगे, उनकी अनुपस्थिति में तेजस्वी यादव लेंगे. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव सिंगापुर में हैं. लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. उनकी तबियत ठीक नहीं है. हम लोग नहीं चाहते थे कि ऐसी परिस्थिति में उनको सुधाकर सिंह के बार में कुछ भी बताया जाए. 


नीतीश कुमार पर साधा था निशाना


वहीं, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और मंत्री सुरेंद्र यादव के दिए गए बयान पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि इन लोगों ने क्या कहा है? मुझे नहीं पता है. इनके मुद्दे पर अभी कुछ नहीं बोलूंगा. बता दें कि आरजेडी के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार बिहार सरकार और सीएम नीतीश पर हमला कर रहे थे. इसको लेकर जेडीयू की तरफ से इनके ऊपर लगातार एक्शन लेने की बात कही जा रही थी. इस मुद्दे को लेकर जेडीयू और आरजेडी में बयानबाजी शुरू हो गई थी.


ये भी पढ़ें: CM Nitish Yatra: वो महिला जिसने की थी शराबबंदी की मांग, समाधान यात्रा के दौरान CM की गईं नजरें, नीतीश बोले आओ...