अररिया: बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) के बयान पर बुधवार को आरजेडी (RJD) ने हमला बोला है. संजय जायसवाल के बयान पर कि सीमांचल में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा किए जाते हैं इस पर बिहार सरकार (Bihar Government) के शिक्षा मंत्री और अररिया जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने कहा कि उन्हें मानसिक रूप बीमार बताया. कहा कि संजय जायसवाल को कांके या दूसरे बड़े अस्पताल में इलाज करानी चाहिए.
चंद्रशेखर ने कहा कि बयान देने से पहले खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए. बिहार में सत्ता चले जाने और महागठबंधन की सरकार बन जाने के कारण मानसिक दिवालियापन का शिकार हो गए हैं और उन्हें अपनी बीमारी को दूर करने के लिए स्वयं चिकित्सा की जरूरत है. जिला प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार अररिया आगमन पर सर्किट हाउस में वो बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान चंद्रशेखर ने बयान दिया है.
यह भी पढ़ें- Watch: जब बच्चों से हो गया रोहतास के DM धर्मेंद्र कुमार का सामना, दल बल के साथ पहुंचे थे, शिकायत सुनकर चौंके
'2024 में देश चमत्कार देखने वाला है'
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि सीमांचल और कोसी का इलाका कभी भी नफरत की आग में नहीं झुलसा है. यह इलाका बाबा धर्मराज का इलाका है. 2024 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश चमत्कार देखने वाला है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. एक ओर किसान, गरीबों और छात्रों को लोन नहीं मिलता वहीं दूसरी ओर पूंजीपति मित्रों को 11 लाख करोड़ एनपीए का लाभ दिया गया. जिस दिन एनपीए को लोग समझ जाएंगे केंद्र में बीजेपी की सरकार को उखाड़कर फेंक देगी.
कहा कि सामाजिक समरसता को खत्म करने वालों की अब दाल गलने वाली नहीं है. उनकी पार्टी (आरजेडी) ए टू जेड की पार्टी है जो गरीब के साथ सभी वर्गों को साथ लेकर बिहार को आगे ले जाने का काम कर रही है. इसके लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दृढसंकल्पित हैं.
यह भी पढ़ें- Patna News: उद्योग विभाग के कार्यक्रम में बोले तेजस्वी यादव, हम खुद नौजवान हैं, समझ सकते हैं नौकरी की अहमियत