Bihar Politics: CM के इस एक्शन पर RJD का बड़ा हमला, कहा- BJP कोटे के मंत्री राम सूरत राय पर कार्रवाई करें नीतीश कुमार
RJD प्रवक्ता ने कहा कि तबादलों पर सीएम नीतीश कुमार ने रोक लगाई है. इससे साफ स्पष्ट है कि बड़े लेबल पर धांधली हुई है. कहा कि मंत्री राम सूरत राय पर कार्रवाई होनी चाहिए.
पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए सीओ के तबादलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रोक लगा दी है. इसपर विभाग के मंत्री एवं बीजेपी नेता राम सूरत राय (Ram Surat Rai) ने कहा कि जब विभाग के अंदर मंत्री को स्वतंत्र अधिकार नहीं मिल सकता है तो विभाग चलाना मुश्किल है. मेरे विभाग में भू माफिया पूरी तरह हावी थे, जिसका मैंने कमर तोड़ा है. वहीं, मुख्यमंत्री के इस कार्रवाई को लेकर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) ने नीतीश सरकार (Nitish Govt.) पर हमला बोला है.
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हुए तबादलों पर सीएम नीतीश कुमार ने रोक लगाई है. इससे साफ स्पष्ट है कि इसमें बड़े लेबल पर धांधली हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार में सभी विभागों में भ्रष्टाचार पूरी तरह से कायम है. जब पूरा पेड़ ही सड़ी हुआ है तो टहनी को काट कर सीएम क्या साबित करना चाहते हैं? जो मूल जड़ है, जहां साफ-साफ भ्रष्टाचार उगता है, उसपर सीएम को हमला करना चाहिए. साथ ही मंत्री राम सूरत राय पर कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: CO के तबादलों पर रोक के बाद BJP कोटे के मंत्री राम सूरत राय पर JDU का तंज, कहा- जनता की सेवा करिए
30 जून को हुआ था तबादला
बता दें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में तबादले पर रोक लग गई है. रोक लगाने का आदेश बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है. तबादले में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. बीजेपी कोटे से मंत्री राम सूरत राय के पास यह विभाग है. उन्होंने यह फैसला लिया था जिसको को सीएम नीतीश ने पलट दिया है. 30 जून को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से अंचलाधिकारी, बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी समेत प्रभारी पदाधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला किया गया था. इसमें गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दे दिया गया है.
तबादले पर रोक के बाद मंत्री ने क्या कहा?
वहीं, सीएम के इस फैसले से बीजेपी कोटे के मंत्री राम सूरत राय नाराज हैं. उन्होंने कहा कि अपने समझ से तबादला किया था. मुख्यमंत्री हमारे मुखिया हैं. उनका विशेषाधिकार है. उनके हर फैसले को हमको मानना है, लेकिन जैसे हम जनता दरबार लगाकर लोगों के बीच जाते थे, अब नहीं जाएंगे. जब विभाग के अंदर मंत्री को स्वतंत्र अधिकार नहीं मिल सकता है तो विभाग चलाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भू माफिया पूरी तरह हावी हैं, जिसका मैंने कमर तोड़ा है. वही माफिया अब मेरा विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कांग्रेस सांसद संजय निरुपम का बड़ा हमला, कहा- BJP के कई नेताओं का करीबी है रियाज अंसारी