Bihar Politics: हेलीकॉप्टर विवाद पर RJD ने BJP से पूछा सवाल, PM 12 करोड़ की गाड़ियों से कौन सी तैयारी कर रहे हैं?
RJD Statement: आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने बुधवार को बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अब जनसरोकार के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है.
पटना: बिहार में जेट और हेलीकॉप्टर (Jets And Helicopters) की खरीदारी को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी (BJP) नीतीश सरकार पर कई सवाल उठा रही है. बीजेपी का आरोप है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम उम्मीदवार की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी के इस आरोप पर आरजेडी (RJD) ने पलटवार किया है. आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर (Naval Kishore) ने बीजेपी से पूछा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 12 करोड़ की कई गाड़ियां अपने लिए खरीदे हैं, तो वो कौन सी तैयारी कर रहे हैं?
आरजेडी ने बीजेपी पर किया पलटवार
नवल किशोर ने कहा कि बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं है. हेलीकॉप्टर और जेट की खरीदरी के फैसले पर सवाल उठा रही है. इस तरह की खरीदारी नियमित तौर पर राज्य सरकार करती रहती हैं. जब से बीजेपी बिहार की सत्ता से बाहर हुई है, मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. बीजेपी के पास अब मुद्दों की समझ भी नहीं रह गई है. इस वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी लिए गए फैसलों पर भी सवाल कर रही है. बीजेपी को जनसरोकार के मुद्दों से अब कोई लेना-देना नहीं है.
हेलीकॉप्टर मुद्दे पर हो रही है राजनीति
बता दें कि मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. इसमें सात जरूरी एजेंडों पर मुहर लगी. नए विमान खरीदी के लिए कमेटी बनाई गई है. इसके बाद से ही इस मुद्दे पर बिहार में राजनीति हो रही है. बीजेपी इसको लेकर सरकार को घेर रही है. बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के शासनकाल में अब तक कोई विमान-हेलीकॉप्टर नहीं खरीदा, तब क्या वे अपने उत्तराधिकारी के लिए यह खरीद करवाना चाहते हैं?
ये भी पढ़ें: IRCTC Scam: लालू पर फिर शुरू हुई CBI जांच की CM नीतीश ने बता दी वजह, बिना नाम लिए केंद्र पर साधा निशाना