Bihar Politics: मुकेश सहनी को लेकर RJD ने दिया बड़ा बयान, जीतन राम मांझी के लिए भी लालू की पार्टी ने कर दी 'भविष्यवाणी'
वीआईपी के विधायक राजू सिंह, मिश्री लाल और स्वर्णा सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद विपक्ष को नया मुद्दा मिल गया है. कल ही तीनों विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है.
पटनाः विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) अपनी पार्टी में अब अकेले हो गए हैं. सभी तीन विधायकों ने एक साथ इस तरह साथ छोड़ा कि सहनी की नैया डोल गई. अब इसको लेकर विपक्ष को भी बोलने का मौका मिल गया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. आरजेडी के प्रवक्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwary) ने सीधे-सीधे कहा कि बीजेपी (BJP) ने जो किया ये तो होना ही था. वहीं दूसरी ओर, जीतन राम मांझी को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी है.
'निषाद और मल्लाह समाज को किया अपमानित'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तो पहले ही आगाह कर दिया था कि उनका कूपन रिचार्ज नहीं होगा. जस करनी तस भरनी. अब तो सीधे सीधे मुकेश सहनी के सीने में बीजेपी ने खंजर घोंपा है. तीनों विधायक पाला बदलकर बीजेपी के साथ चले गए. अब जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का भी वही हाल होना है. भारतीय जनता पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा रहा है कि मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं. निषाद समाज, मल्लाह समाज को अपमानित किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी के तीन विधायकों के शामिल होने के बाद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी, जानें आंकड़ा
'मुकेश सहनी ने जैसा किया है वो वैसा पा रहे हैं'
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि अब मुकेश सहनी को एहसास हो रहा होगा कि उन्होंने गलती की थी. मल्लाह और निषाद समाज की लड़ाई लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव उनके हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने लोकसभा में तीन सीट देकर सम्मान दिया. मुकेश सहनी गलती कर गए और झांसे में फंस गए. अब असली चेहरा बीजेपी का यही है. मुकेश सहनी को भी ये समझ में आ गया होगा. अब वे छटपटा रहे हैं लेकिन अब कोई उपाय नहीं है. जैसा किया है वैसा पा रहे हैं.
बता दें कि मुकेश सहनी के तीनों विधायक राजू सिंह, मिश्री लाल और स्वर्णा सिंह बुधवार की शाम बीजेपी में शामिल हो गए. अब इस तीन विधायक के पार्टी छोड़ने के बाद एक तरफ जहां सहनी को झटका लगा है वहीं सबसे बड़ी बात ये हो गई है कि अब बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. तीन नए विधायकों के आने के बाद बीजेपी के पास 74 से 77 सीट हो गई है.
यह भी पढ़ें- Mukesh Sahani Exclusive: तीनों विधायकों के जाने के बाद मुकेश सहनी का पहला रिएक्शन, abp न्यूज़ को दिया बड़ा बयान