पटनाः आरजेडी (RJD) में अब जो भी फैसला तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लेंगे वो सबको मंजूर होगा. मंगलवार को राबड़ी आवास (Rabri Awaas) में हुई राष्ट्रीय जनता दल के विधानमंडल दल की बैठक में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के सामने यह अधिकार मिला. यानी आरजेडी की जिम्मेदारी अब तेजस्वी यादव के हाथों में आती दिख रही है. आरजेडी सुप्रीमो की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष को तमाम नीतिगत फैसलों के लिए अधिकृत किया गया है.


दरअसल, मंगलवार को आरजेडी के विधानमंडल दल की बैठक हुई जिसमें सभी विधायकों से हाथ उठवा कर ये पूछा गया कि अगर तेजस्वी यादव कोई भी फैसला लेंगे उसपर आप लोग सहमत होंगे? इस पर सबने हां कहा. फिर पूछा गया कि तेजस्वी यादव पर भरोसा और विश्वास है? सबने कहा हां. दरअसल, आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और विधायक आलोक मेहता (RJD Alok Mehta) की ओर से यह प्रस्ताव लाया गया था कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के अंदर या बाहर या फिर विधान परिषद में जो भी फैसला लेंगे इस पर सबकी सहमति होगी तो इस बैठक में मौजूद पार्टी के सभी नेताओं ने हां में जवाब दिया. यानी आलोक मेहता के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.


यह भी पढ़ें- Madhubani News: बेखौफ शराब तस्कर ने वीडियो बनाकर किया वायरल, कहा- चौकीदार को पैसा देते हैं तो डर किस बात का?


ऐसा क्यों किया गया?


इसके पीछे यह वजह बताई जा रही है कि अभी जो एमएलसी के लिए तीन टिकट दिए गए हैं और इससे पहले जो दो लोग राज्यसभा भेजे गए हैं उस पर कोई सवाल न उठे इसलिए किया गया है और यह माना जा रहा है कि यह तेजस्वी यादव की ओर से ही फैसला लिया गया है और जो इसका विरोध करेगा उसको भुगतना पड़ सकता है. इसलिए किसी ने विरोध नहीं किया. आज की हुई इस बैठक में तमाम नेताओं को बुलाया गया था. हालांकि इस बैठक में आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक अलग रहे. इसको लेकर भी चर्चा होती रही.


हिना शहाब को भी जवाब देने की तैयारी


वहीं दूसरी ओर हिना शहाब (Hena Shahab) के राज्यसभा नहीं भेजे जाने पर सिवान और बिहार में जो बवाल मचा है उसपर भी जवाब देने की तैयारी हो रही है कि कैसे अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में ही सारी चीजें होंगी. जो भी फैसले लिए जाएंगे वो तेजस्वी का ही फैसला माना जाएगा. इस बैठक लेकर यह बात भी सामने आई है कि जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर भी चर्चा की गई है और लालू ने इसे हर हाल में जरूरी बताया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार की एक ऐसी दलित बस्ती जहां ट्रेन आने पर मिलता है पानी, गाड़ी आते ही बाल्टी लेकर दौड़ पड़ते हैं लोग