पटनाः वेब सीरीज पंचायत-2 (Web Series Panchayat 2) के एक डायलॉग की खुमारी इन दिनों आरजेडी (RJD) पर दिख रही है. इस चर्चित डायलॉग को लेकर आरजेडी ने बीजेपी (BJP) पर तंज कसा है और सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक-एक कर दो ट्वीट किया है. पंचायत-2 वेब सीरीज के डायलॉग ‘देख रहा है ना बिनोद’ को लिखते आरजेडी ने अपनी बात कही है.


आरजेडी ने पहले ट्वीट में लिखा- "देख रहे हो ना विनोद, पटना में दो दिन के आयोजन में फूल वाली पार्टी ने कितने करोड़ों फूंक दिए? एक ठेले वाला बोल रहा था, गरीब राज्य में अधर्मी हराम का पैसा उड़ा रहे है. CBI, ED इनके पास नहीं जायेगा क्योंकि ई तो विपक्ष के लिए है ना?"


यह भी पढ़ें- पटना में JP Nadda बोले- देश से खत्म हो जाएंगी क्षेत्रीय पार्टियां, रहेगी तो सिर्फ BJP, हमारे सामने कोई टिक नहीं सकता


वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा कि- "देख रहे हो ना विनोद जगत और अमित ने पटना में स्वच्छ भारत अभियान की ऐसी धज्जियां उड़ाई कि हजारों खाने की भरी प्लेट सड़कों पर बदबू फैला रही है. इतना कूड़ा फैलाया कि साफ करने में हफ्ते लगेंगे. इनका क्या है ये तो बिल पर बापू का चश्मा छाप कर स्वच्छ भारत के नाम पर टैक्स वसूलेंगे."


पटना में था बीजेपी का दो दिवसीय कार्यक्रम


बता दें कि 30 और 31 जुलाई को पटना में बीजेपी का कार्यक्रम था. इस प्रोग्राम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी आए थे. भारतीय जनता पार्टी के सात मोर्चों की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पटना में देशभर से करीब 750 से नेता पहुंचे थे. इसके बाद सड़कों पर पड़े खाने और गंदगी को लेकर आरजेडी ने इस तरह ट्वीट किया है. वहीं हाल ही में आरजेडी नेता भोला यादव के यहां सीबीआई की रेड भी हुई थी. सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों को लेकर आरजेडी ने तंज कसा है कि सीबीआई, ईडी इनके पास नहीं जाएगी क्योंकि ये विपक्ष के लिए है.


यह भी पढ़ें- Sawan 2022: तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ में जल चढ़ाने के लिए रात से लगी लाइन, समस्तीपुर में भी उमड़ी भीड़