पटना: बिहार के दो विधानसभा सीटों पर इसी महीने के अंत में चुनाव होना है. उपचुनाव (Bihar Assembly By-election) को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं. एनडीए के उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है. महागठबंधन के भी उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है. लेकिन महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान जारी है. एक तरफ जहां आरजेडी द्वारा दोनों सीटों पर दिए गए उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है. वहीं, गठबंधन का हिस्सा होते हुए कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.


आरजेडी को मिला वाम दल का साथ 


महागठबंधन का हिस्सा आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) के बीच जारी इस खींचतान ने गठबंधन के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. इधर, गठबंधन के घटक दलों में जारी खींचतान के बीच आरजेडी को वाम दलों का साथ मिला है. महागठबंधन का हिस्सा सीपीआई (एम) और सीपीआई (एमएल) ने आगामी उपचुनाव में आरजेडी समर्थन करने का फैसला लिया है. 


 






सक्रिय सहयोग देने का आह्वान


सीपीआई (एम) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर कहा, " बिहार विधानसभा उपचुनाव में सीपीआई(एम) ने आरजेडी के उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है. पार्टी राज्य सचिव कॉमरेड अवधेश कुमार ने बिहार की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहयोग देने का आह्वान किया है." पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडेय ने भी आरजेडी उम्मीदवारों को अपना समर्थन तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहयोग देने का आह्वान किया है.


 






इधर, सीपीआई (एमएल) ने ट्वीट कर कहा, " विधानसभा उपचुनाव में भाकपा (माले) ने कुशेश्वरस्थान व तारापुर में आरजेडी को समर्थन देने का निर्णय किया है." माले राज्य सचिव कुणाल ने यह भी बताया कि राजद द्वारा उक्त दोनों सीटों पर किए जाने वाले नामांकन में भी पार्टी नेता शामिल होंगे.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: सुशील मोदी ने लालू यादव को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो तेज प्रताप को RJD से निकालें बाहर


UPSC में सफलता के बाद BPSC में भी गोपालगंज की अनामिका ने लहराया परचम, आर्मी जवान की हैं बेटी