पटना: प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार फिर पलटी मारेंगे. बीजेपी को महागठबंधन नहीं हरा सकता है. विधानसभा के दो उपचुनाव गोपालगंज, कुढ़नी में बीजेपी ने महागठबंधन को हरा दिया. इस बयान के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है. आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि वह महाज्ञानी आदमी हैं. उनके बयानों पर जवाब देने के लिए मेरे पास ज्ञान नहीं है. महाज्ञानी लोग कुछ भी बोल सकते हैं. इन पर किसी का बस थोड़ी चलता है.


पीके ने पूर्वी चंपारण के मेहसी में जन सुराज पदयात्रा के दौरान उन्होंने बयान दिया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर बीजेपी के दलाल हैं. बीजेपी के एजेंडे को लागू कराने की कोशिश में लगे हुए हैं. बीजेपी इसके माध्यम से अपना पक्ष रखवाती है. प्रशांत किशोर एक बिजनेसमैन हैं. कई पार्टियों में नतमस्तक होकर पैसा कमाया. कभी बीजेपी के पास गए कभी अरविंद केजरीवाल तो कभी ममता बनर्जी. गुजरात से ही उत्पत्ति हुई है. कितने पिछड़े, अति पिछड़े, दलितों को अपनी कंपनी में रखे हैं? यह कोई आंदोलन से निकले हैं क्या? 


पीके इवेंट मैनेजमेंट कर्ता: बीजेपी


बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर एक इवेंट मैनेजमेंट कर्ता हैं. सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी बोलते हैं. नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे बंद हैं. 2024 में नीतीश कुमार समेत पूरे महागठबंधन का सूपड़ा साफ होगा. सभी दलबदलू भ्रष्टाचारी बीजेपी के डर से महागठबंधन बना चुके हैं.


पीके किसी कुंठा से ग्रसित: जेडीयू


जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने भी प्रशांत किशोर पर हमला बोला. कहा कि पीके को नीतीश कुमार ने बहुत सम्मान दिया. वो चुनावी रणनीतिकार थे लेकिन जेडीयू में नीतीश ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया. वह किसी कुंठा से ग्रसित हैं. नीतीश कुमार महागठबंधन में ही रहेंगे. सभी विपक्षी दलों को एकजुट भी कर रहे हैं. 2024 में बीजेपी का सफाया होगा. नीतीश बोल चुके हैं कि वह महागठबंधन छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Reaction: नमामि गंगे के कार्यक्रम में कोलकाता क्यों नहीं जा रहे नीतीश? BJP को दिया ये जवाब