पटना: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बयान पर इन दिनों राजनीतिक बयानबाजी खूब हो रही है. जगदानंद सिंह से एबीपी न्यूज़ ने शनिवार को खास बताचीत की. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) केंद्र में जाते हैं तो बिहार में मुख्यमंत्री को लेकर किए गए सवाल पर जगदानंद ने कहा ये मामला हमारा नहीं है. चाचा-भतीजा का मामला है. उन लोगों को इस पर जानकारी होनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन ठीक ढंग से काम कर रहा है.
'लालू यादव बड़े भाई हैं'
लालू यादव ने नीतीश कुमार को पीएम के लिए टीका लगा दिया है. इस सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों भाई हैं. बड़े भाई तो छोटे भाई को आर्शीवाद दे ही सकता है. नीतीश कुमार की देश यात्रा कब से होने वाली है? इस पर कहा कि ये तो नीतीश कुमार को ही तय करना है. नीतीश कुमार पीएम बन सकते हैं? इस सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा कि बिल्कुल नीतीश कुमार पीएम बन सकते हैं. उनमें पीएम बनने की क्षमता है.
'बीजेपी करती है हिंदू-मुस्लिम की राजनीति'
सुधाकर सिंह पर कार्रवाई के सवाल पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- "कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए ये जिसके अधिकार क्षेत्र में आता है वो निर्णय लेगा." राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि ये तो सभी समाजवादी लोग कहते हैं. इसे तो मैंने सिर्फ दोहराया है. बीजेपी शुरू से ही हिंदू-मुस्लिम की सिर्फ राजनीति करती है.
नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर जगदानंद ने कहा कि वह प्रयास कर रहे हैं. प्रयास से ही किसी भी समस्या का समाधान होता है. अभी तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार मिलकर काम कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के सीएम बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कल भी महागठबंधन प्रयास कर रहा था और आज भी महागठबंधन को निर्णय करना है. 2025 में सीएम उम्मीदवार पर जगदानंद सिंह ने कहा कि इस विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है. मैं पार्टी कार्य में व्यस्त हूं.
ये भी पढे़ं: PFI: एनआईए ने ‘गजवा-ए-हिंद’ मामले में एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट की दायर, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का है आरोप