Bihar Politics: शराबबंदी को लेकर BJP की इस मांग पर RJD का मिला साथ, कहा- इसको लेकर नहीं है किसी में कोई मतभेद
RJD Statement: शराबबंदी को लेकर बीजेपी और आरजेडी में बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी के आरोप पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जवाब दिया है.
![Bihar Politics: शराबबंदी को लेकर BJP की इस मांग पर RJD का मिला साथ, कहा- इसको लेकर नहीं है किसी में कोई मतभेद Bihar Politics RJD Jagdanand Singh statement on BJP Sanjay Jaiswal demand regarding Liquor ban in Bihar Bihar Politics: शराबबंदी को लेकर BJP की इस मांग पर RJD का मिला साथ, कहा- इसको लेकर नहीं है किसी में कोई मतभेद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/601b57360d9dc827022bc48b25bae6771671957342550624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में शराब को लेकर इन दिनों खूब राजनीति हो रही है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और सरकार आमने- सामने है. वहीं, बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) के दिए बयान के बाद एक बार फिर शराब को लेकर राजनीति गरमा गई है. उनके आरोप पर आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि यह मांग बिल्कुल आश्चर्यजनक नहीं है. इस जांच से अगर जनता को भरोसा बनता है तो इसमें किसी को मतभेद नहीं होनी चाहिए.
दोषी कहने का हक नहीं है- जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह ने कहा कि जांच से पहले किसी को दोषी कहने का हक नहीं है. विधानसभा के साथ-साथ सभी लोग शराबबंदी के पक्ष में रहे हैं. शराबबंदी तभी सफल होगा जब विधायिका और प्रशासन इस मामले से अपने आप को भी दूर रखे. निर्दोष व्यक्ति ही किसी को दोष के बारे में बता सकता है. दोषी होने पर हम किसी को सीख नहीं दे सकते हैं. इस बात की सीख महात्मा गांधी ने भी दी है कि जो जनता से चाहते हो स्वयं भी उससे मुक्त हो जाओ.
तेजस्वी यादव और संजय जायसवाल आमने-सामने
बता दें कि तेजस्वी ने बयान दिया था कि बीजेपी के सभी नेता शराब पीते हैं. इस बयान के बाद बीजेपी महागठबंधन की सरकार को चैलेंज दिया और कहा कि आप नहीं जांच करवाएंगे तो मैं जांच करा लूंगा, लेकिन आप मुझे सत्ता सौंप दीजिए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि शराब को लेकर सभी की जांच होनी चाहिए. विधानसभा में भी सभी की जांच होनी चाहिए. इसमें सबसे पहसे मैं ब्लड टेस्ट कराने को तैयार हूं. वहीं, तेजस्वी यादव के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वो अभी शासन में हैं तो सबसे पहले प्रशासन और सभी माननीयों की भी जांच होनी चाहिए.
ये भी पढे़ं: BSSC Paper Leak: 67वीं बीपीएससी की तरह बिहार SSC का पेपर हो सकता है रद्द, CM नीतीश कुमार ने दिखाई सख्ती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)