Bihar Politics: मुकेश सहनी ने तेजस्वी को दिया झटका, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ RJD नेता मिथिलेश विजय VIP में शामिल
Mithilesh Vijay Yadav joins VIP: मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी किसी खास जाति की पार्टी नहीं बल्कि सभी जाति की पार्टी है. मिथिलेश और उनके समर्थकों के आने से पार्टी और मजबूत होगी.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कोसी प्रक्षेत्र के नेता मिथिलेश विजय यादव मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) में शामिल हो गए. पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी किसी खास जाति की पार्टी नहीं बल्कि सभी जाति की पार्टी है. कहा कि मिथिलेश और उनके समर्थकों के आने से पार्टी और मजबूत होगी.
क्या मुकेश सहनी तोड़ रहे आरजेडी?
इस सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि जो लोग पार्टी में आना चाहते हैं, उसे रोका नहीं जा सकता. पार्टी की विचारधारा को लेकर लोगों में आकर्षण है. आगे सहनी ने कहा कि बीजेपी बिना सहारे के बिहार में नहीं जीत सकती. वीआईपी भले ही आज एनडीए में नहीं है लेकिन हम नीतीश कुमार के साथ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद के विचारों के वे प्रशंसक रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Flood: बगहा में उफान पर गंडक, पानी से घिरे दो पंचायतों के 22 गांव, बेतिया में कटहा नदी पर बना पुल ध्वस्त
'बीजेपी से नीतीश कुमार परेशान'
सहनी ने कहा कि आज संसद जैसे लोकतंत्र के मंदिर में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. सीबीआई, ईडी के माध्यम से विपक्ष के लोगों या सरकार की आलोचना करने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार भी बीजेपी से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का समय अब चला गया. लोग पहचान गए. इस दौरान सहनी ने मोकामा विधानसभा उपचुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ने की भी घोषणा की.
मिथिलेश विजय यादव ने क्या कहा?
आरजेडी को छोड़कर वीआईपी में आने वाले मिथिलेश विजय यादव ने कहा कि 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी की पार्टी की विचारधारा मुझे सामाजिक कार्यों के ज्यादा करीब लगती है. इस कारण मैंने अपने समर्थकों से आज पार्टी की सदस्यता ली है. कहा कि वो कोसी के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. बता दें कि मिथिलेश विजय आरजेडी के सलखुआ प्रखंड के अध्यक्ष और आरजेडी पंचायती प्रकोष्ठ के सहरसा जिला अध्यक्ष सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Poisonous Liquor: छपरा में दो लोगों की संदिग्ध मौत, 4 लोग गंभीर, परिजन बोले- रात में पी थी शराब