पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) केंद्र की राजनीति को लेकर तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी (BJP) को हराने के लिए फार्मूला भी बता रहे हैं, लेकिन सभी विपक्षी दल के नेता एक साथ आने को तैयार नहीं लग रहे हैं. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के दिए बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है. जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) कमलनाथ के बयान को निजी बयान बता रही है. दोनों दल जेडीयू और आरजेडी इस पर फैसला सर्वसम्मति से लेनी की बात कह रही है, लेकिन कमलनाथ का बयान ये नीतीश कुमार के लिए तो अच्छा नहीं है.


यह उनका निजी राय- आरजेडी 


आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कमलनाथ के बयान को खारिज करते हुए कहा कि कमलनाथ ने जो बयान दिए हैं, वह उनका निजी राय हो सकता है. कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल मिलकर तय करेंगे कि विपक्ष का पीएम उम्मीदवार कौन होगा. विपक्ष को एकजुट किया जा रहा है. सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर ही बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस लड़ सकती है. कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के लोग अपना-अपना राग अलापेंगे तो जो असली लड़ाई है उसका दिशा भटक जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी तो विपक्ष के पीएम उम्मीदवार कौन हो? इस पर बयान नहीं दे रहे हैं.


मोदी सरकार की 2024 में वापसी संभव नहीं है- जेडीयू 


वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने कमलनाथ के बयान पर कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद तेज कर दी है. महंगाई, बोरोजगारी की वजह से मोदी सरकार की 2024 में वापसी संभव नहीं है. कमलनाथ ने राहुल गांधी के पीएम उम्मीदवारी की इच्छा जताई है. लेकिन इस पर फैसला सर्वसम्मति से होगा. सर्वसम्मति से निर्णय जो होगा, वह सबको स्वीकार होगा.



राहुल गांधी 2024 में प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे : कमलनाथ


बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह (राहुल गांधी) साल 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार होंगे. वहीं, 2024 के मद्देनजर नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति में अपनी ताकतवर भूमिका दर्ज कराना चाहते हैं. सोनिया, राहुल, केजरीवाल, पवार सहित विपक्ष के बड़े नेताओं से मिल चुके हैं. 2024 के लिये विपक्ष को एक जुट कर रहे हैं.