पटना: सूबे में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच शनिवार को आरजेडी (RJD) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay tiwari) ने जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से मुलाकात की. मुलातक के बाद फिर एक बार कयासों का दौर शरू हो गया है. हालांकि, कुशवाहा ने इस मुलाकत को निजी मुलाकात बताया है. आरजेडी प्रवक्ता से मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हर कुशवाहा ने कहा कि उनसे हमारा व्यक्तिगत रिश्ता है. मैं जब केंद्र में मंत्री था तब भी वे आते थे और मुलाकात करते थे. कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए बुलाते थे तो मैं आता था और उद्घाटन करता था. ऐसे में हमारा रिश्ता दूसरा है. इसे किसी और तरह से देखने की कोई जरूरत नहीं है. 


तेजस्वी यादव पर साधा निशाना 


जातीय जनगणना के संबंध में कहा, " आरजेडी समेत सभी पार्टियों ने जातीय जनगणना को कॉमन मुद्दा बनाया है. ऐसे में स्वाभाविक है कि सभी साथ रहेंगे और साथ देंगे." तेजस्वी यादव पर हमला बोलते उन्होंने हुए कहा कि पहले भी बैठक करके ही बातें तय हुई हैं. उन्हें बैठक से इतनी दिक्कत थी तो प्रधानमंत्री से मिलने क्यों गए थे. उस वक्त कहते कि मुख्यमंत्री खुद सक्षम हैं. वो अकेले जाएं. 


Bihar News: दहेज में 15 लाख नहीं मिलने पर फिरा दारोगा का सिर, मारकर कर पत्नी को घर से निकाला, केस दर्ज


मुख्यमंत्री सबकी राय मानते हैं अहम


कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा चाहते हैं कि अगर कोई वैसा मुद्दा है, जिसमें बैठक कर बातचीत की जरूरत है, सबके राय की जरूरत है तो उसमें बातचीत जरूर की जाए. सभी पार्टी का कंसेंट लेना वो जरूरी मानते हैं. इस बीच ये कह देना कि आदेश जारी कर देना चाहिए. ये सही थोड़ी है. जातीय जनगणना के मुद्दे पर सभी सहमत हैं. मुख्यमंत्री ने कह भी दिया है कि सर्वदलीय बैठक होगी. बैठक में निर्णय लेकर राज्य में जातीय जनगणना कराई जाएगी. ये मामला ऐसा है ही नहीं कि इसपर राजनीति हो. ये राज्य की जनता की हित से जुड़ा मामला है. अब अगर इसपर कोई राजनीति कर रहा है तो उसपर क्या कहा जा सकता है. 


बीजेपी के प्रति दिखाई नरमी


बीजेपी की ओर से देर किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि ये कहना अभी मुनासिब नहीं है. देरी हो रही हम ऐसा नहीं कह सकते कोरोना का दौर है, ऊपर से कई राज्यों में चुनाव भी है, तो इन सभी बातों को देखना होगा. बहुत देर हो रही ये कहना ठीक नहीं होगा.


इधर, कुशवाहा से मुलाकात के बाद आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि व्यक्तिगत मुद्दे को लेकर मुलाकात की है. पहले से हमारे संबंध हैं. इसे राजनीति से जोड़कर देखना सही नहीं है. हालांकि दोनों राजनीति से जुड़े लोग हैं तो कुछ राजनीतिक बातें भी हुईं लेकिन उसके कोई मायने नहीं हैं. जातीय जनगणना पर जो उन्होंने अपना स्टैंड रखा है वो बिल्कुल सही है. 


यह भी पढ़ें -


Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव ने विभा देवी को नियुक्त किया विधायक प्रतिनिधि, कुख्यात अशोक यादव की हैं पत्नी


CM नीतीश पर RJD में रार! जगदानंद सिंह ने दिया 'प्यार' तो तेजस्वी ने लगाई 'फटकार', कहा- गलतफहमी मत पालें