Bihar Politics: विरोधियों पर क्यों भड़के RJD के मंत्री? आलोक कुमार मेहता ने कहा- चूल हिला कर रख दूंगा
Gaya News: बिहार सरकार के मंत्री आलोक कुमार मेहता गुरुवार को गया पहुंचे थे. यहां प्रसे कॉन्फ्रेंस की. कहा कि लगातार उनके खिलाफ विरोधियों द्वारा धमकी और गाली का प्रयोग किया जा रहा है.
गया: बिहार सरकार के मंत्री आलोक कुमार मेहता (Alok Kumar Mehta) गुरुवार को गया पहुंचे. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने विरोधियों को जबरदस्त रूप से चेताया. विरोधियों को निशाने पर लेते हुए आलोक मेहता ने कहा कि 'चूल हिला कर रख दूंगा'. राजस्व-भूमि सुधार एवं गन्ना उद्योग मंत्री आलोक मेहता (Alok Mehta) ने कहा कि सोशल मीडिया पर तरह-तरह के शब्दों का प्रयोग उनके खिलाफ किया जा रहा है. वह पहले चुप रहे लेकिन अब चेतावनी दे रहे हैं.
आलोक मेहता ने कहा कि लगातार उनके खिलाफ विरोधियों द्वारा धमकी और गाली का प्रयोग किया जा रहा है. कहा कि आलोक मेहता की धमनी में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का खून दौड़ रहा है. पूर्वज सम्राट अशोक अखंड भारत के चक्रवर्ती सम्राट थे और चंद्रगुप्त मौर्य थे. धमकी और गाली देने वालों को एक बार फिर से बता देना चाहते हैं कि वे चूल हिला कर रख देंगे. यह भी कहा कि देश की 90 प्रतिशत जनता जग गई तो उनके सारे इरादे धराशाई हो जाएंगे.
तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया बयान
आलोक मेहता ने कहा कि उनके 10 प्रतिशत वाले बयान को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया. विरोधी तरह-तरह की बातें करते रहें, लेकिन उनके बयान का मकसद कुछ और था. मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पार्टी की ओर से एक फरवरी 2023 को पटना के बापू सभागार में शहीद जगदेव जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे. वह खुद इसकी अध्यक्षता करेंगे. इसके लिए उन्हें नामित किया गया है.
मंत्री ने आगे कहा कि कोने-कोने से जगदेव बाबू के प्रति विचारों में आस्था रखने वाले आरजेडी कार्यकर्ता इसमें शामिल होने आ रहे हैं. इस दौरान वे अपने उद्गार व्यक्त करेंगे और शहीद अमर शहीद जगदेव बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसी कार्यक्रम को लेकर वे जिलों की यात्रा पर निकले हैं.
यह भी पढ़ें- Upendra Kushwaha News: JDU में 'फूट' की राह 'टूट' तक! आरसीपी सिंह की तरह होगा कुशवाहा का हाल? | Inside Story